Diwali 2023 पर अपने पतियों संग रोमांटिक हुई ये TV हसीनाएं, दिशा-राहुल वैद्य ने दिखाई बेटी की पहली झलक

TV Star Diwali 2023: टीवी इंडस्ट्री के कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने कल दिवाली खूब धूम धाम से मनाई। ऐसे में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं देखिये इस खास रिपोर्ट में।

01 / 07
Share

TV स्टार्स ने मनाई धूम-धाम से दिवाली

TV Star Diwali 2023: कल यानी 12 नवंबर को पूरी दुनिया में दिवाली का त्यौहार मनाया गया। ऐसे में इस फेस्टिवल की रौनक टीवी सइंडस्ट्री के कई स्टार्स के बीच देखने को मिली। सभी स्टार्स ने अपने पार्टनर से संग तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जो इंटरनेट पर मानो आग की तरह वायरल हो रही हैं। टीवी के कई कपल की त्यौहार के मौके पर खूब रोमांटिक भी हुई जिसकी गवाह तस्वीरें हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस ख़ास रिपोर्ट में देखिये उन उम्दा तस्वीरों को।

02 / 07
Share

दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम

टीवी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने दिवाली पर कपड़ों की ट्विनिंग कर कपल गोल्स देते हुए नजर आए।

03 / 07
Share

दिव्यांका त्रिपाठी

ये है मोहब्बतें एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने पति विवेक और दोस्त करण पटेल बीवी अंकिता संग दिवाली बनाई। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शर की गई।

04 / 07
Share

दिशा परमार-राहुल वैद्य

बिग बॉस 14 में नजर आ चुके राहुल वैद्य और पत्नी दिशा परमार ने अपने बेटी के साथ पहली दिवाली बनाई। इस कपल ने इसी साल बेटी का स्वागत अपने जिंदगी में किया था।

05 / 07
Share

श्राद्ध आर्य

सीरियल कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्य ने भी अपने पति राहुल नागल संग दिवाली बनाई। दोनों इस तस्वीर में बहुत ज्यादा प्यार लग रहे है।

06 / 07
Share

मौनी रॉय

एक्ट्रेस मौनी रॉय की ये तस्वीर देख फैंस का कहना है की मौनी दिवाली पर बिलकुल पटाखा लग रही थी। साथ ही उनकी और पति की इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रही हैं।

07 / 07
Share

देवोलीना भट्टाचार्य

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने भी अपने पति शहनवाज संग दिवाली धूम धाम से बनाई। साथ ही में उनकी ये रोमांटिक तस्वीरें ने सभी का दिल जीत लिया है।