कोख में मौजूद बच्चे से हमेशा के लिए बिछड़ गईं ये TV हसीनाएं, गोद में खिलाना भी नहीं हुआ नसीब
TV Actresses Had Miscarriage: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो कोख में अपना बच्चा खो बैठी थीं। अपना वो दर्द आज भी ये टीवी एक्ट्रेसेस भुला नहीं पाई हैं। इस लिस्ट में दीपिका कक्कड़ से लेकर रश्मि देसाई तक का नाम शामिल है। हैरत की बात तो यह है कि एक एक्ट्रेस को 14 बार मिसकैरेज हुए थे।
इन टीवी हसीनाओं ने झेला मिसकैरेज का दर्द
TV Actresses Had Miscarriage: एक औरत का सबसे बड़ा सपना मां बनना होता है। मां बनने का एहसास किसी भी औरत के लिये बहुत मायने रखता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी टीवी एक्ट्रेसेस से रूबरू कराएंगे, जो अपने कोख में ही बच्चा खो चुकी हैं। उसका दर्द याद कर आज भी उनके आंसू निकल आते हैं। इस लिस्ट में 'बिग बॉस 18' की सारा अरफीन खान से लेकर दीपिका कक्कड़ तक का नाम शामिल है। वहीं एक एक्ट्रेस को ये परेशानी एक या दो बार नहीं बल्कि 14 बार हुई ती। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन हसीनाओं पर-
सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan)
टीवी एक्ट्रेस सारा अरफीन खान ने बताया था कि उनका दो बार मिसकैरेज हुआ था। लेकिन इन मिसकैरेज के बाद सारा अरफीन खान की जुड़वा बेटियां हुईं, जो कि बेहद क्यूट भी हैं।
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को भी प्रेग्नेंसी में काफी परेशानियां हुई थीं। रुहान के जन्म से पहले दीपिका कक्कड़ का मिसकैरेज हुआ था, जिसका दर्द एक्ट्रेस ने रोते-रोते बयां किया था।
देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee)
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने बताया था कि उन्हें भी मिसकैरेज का दर्द झेलना पड़ा था। अंत में उन्हें हार मानकर आईवीएफ का सहारा लेना पड़ा। लेकिन इस प्रेग्नेंसी में भी देबिना को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
निशा रावल (Nisha Rawal)
टीवी एक्ट्रेस निशा रावल आज भले ही एक बच्चे की मां हैं। लेकिन वह भी प्रेग्नेंसी में परेशानियां झेल चुकी हैं। निशा रावल ने बताया था कि मिसकैरेज के कारण उनके और करण मेहरा के रिश्ते में दरार भी आई थी।
रश्मि देसाई (Rashami Desai)
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने 'नच बलिए' में बताया था कि वह मिसकैरेज की तकलीफ से जूझ चुकी हैं। अपनी तकलीफ बयां करते हुए रश्मि देसाई रो पड़ी थीं। उन्हें रोता देख प्रीति जिंटा ने उनकी हिम्मत बांधने की कोशिश की थी।
टीजे सिद्धू (Teejay Sidhu)
टीवी एक्ट्रेस टीजे सिद्धू की आज तीन प्यारी-प्यारी बेटियां हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब टीजे को भी मिसकैरेज का सामना करना पड़ा था। इस बात का जिक्र खुद टीजे सिद्दू ने किया था।
कश्मीरा शाह (Kashmera Shah)
टीवी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह को एक या दो नहीं बल्कि 14 बार मिसकैरेज का दर्द झेलना पड़ा था। इस चीज से परेशान होकर कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेख ने सरोगेसी का सहारा लिया था। आज वे दो जुड़वा बच्चों के मां-बाप हैं।
पंजाब में बंपर 2025 टिकट का प्राइस क्या है?
Jan 18, 2025
कहां मौजूद है नंगा पर्वत और कैसे मिला उसे ये नाम?
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited