Bigg Boss की चमचमाती ट्रॉफी घर ले गईं TV की ये बहुएं, अब सबको ठेंगा दिखाकर विजेता का ताज पहनेंगी सना मकबूल!

These TV Actresses Wins Bigg Boss: 'बिग बॉस' में अभी तक कई टीवी हसीनाओं ने जीत दर्ज की है। इसमें दीपिका कक्कड़ से लेकर रुबीना दिलैक तक का नाम शामिल है। वहीं अब माना जा रहा है कि सना मकबूल भी ट्रॉफी उठा सकती हैं।

बिग बॉस की ट्रॉफी अपने साथ ले जा चुकी हैं ये टीवी हसीनाएं
01 / 11

'बिग बॉस' की ट्रॉफी अपने साथ ले जा चुकी हैं ये टीवी हसीनाएं

These TV Actresses Wins Bigg Boss: 'बिग बॉस ओटीटी 3' का आज फिनाले है, जिसमें कृतिका मलिक, नेजी, सना मकबूल, साई केतन राव और रणवीर शौरी ने कदम रखा है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले के लिए लोग भी एक्साइटेड हैं, क्योंकि दर्शकों को अपना विजेता मिल जाएगा। हालांकि लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि सना मकबूल इस बार शो की विजेता हो सकती हैं। वहीं आज हम आपको उन टीवी हसीनाओं से रूबरू कराएंगे, जिन्होंने 'बिग बॉस' में अपने नाम का परचम लहराया था।और पढ़ें

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
02 / 11

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

​टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने 'बिग बॉस 4' में जीत दर्ज की थी। शो जीतने वाली वह पहली महिला कंटेस्टेंट थीं, जिन्होंने डॉली बिंद्रा और द ग्रेट खली को मात दी थी।​

जूही परमार Juhi Parmar
03 / 11

जूही परमार (Juhi Parmar)

​टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने "बिग बॉस 5' में जीत दर्ज की थी। जूही परमार ने अपने सीजन में धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने महक चहल को मात दी थी।​

उर्वशी ढोलकिया Urvashi Dholakia
04 / 11

उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया कोमोलिका बनकर सबके दिलों पर छाई थीं। उर्वशी ढोलकिया ने शानदार अंदाज में 'बिग बॉस 6' में कदम रखा, जहां उन्होंने ट्रॉफी भी अपने नाम की।​

गौहर खान Gauahar Khan
05 / 11

गौहर खान (Gauahar Khan)

​बॉलीवुड और टीवी में अपनी पहचान बनाने वाली गौहर खान ने 'बिग बॉस 7' में जीत दर्ज की थी। उन्होंने काजोल की बहन तनीषा को मात देते हुए ट्रॉफी घर ले गई थीं।​

शिल्पा शिंदे Shilpa Shinde
06 / 11

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

​टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने 'बिग बॉस 11' में जबरदस्त गेम खेली और ट्रॉफी अपने साथ घर ले गईं। शिल्पा शिंदे ने हिना खान को मात दी थी। उनका फिनाले आज तक चर्चा में रहता है।​

दीपिका कक्कड़ Dipika Kakar
07 / 11

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने 'बिग बॉस 12' में हाथ आजमाया था। वह न केवल शो का हिस्सा रहीं। बल्कि उन्होंने सीजन 12 में विजेता का खिताब भी अपने नाम किया।​

रुबीना दिलैक Rubina Dilaik
08 / 11

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)

​टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने 'बिग बॉस 14' में कदम रखा था। उन्होंने बहुत ही शानदार अंदाज में गेम खेला और सीजन 14 की ट्रॉफी अपने साथ ले गईं। रुबीना दिलैक के अंदाज ने सबको हैरान कर दिया था।​

तेजस्वी प्रकाश Tejasswi Prakash
09 / 11

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)

​टीवी की नागिन यानी तेजस्वी प्रकाश ने 'बिग बॉस 15' में हाथ आजमाया था। उन्होंने अपने अंदाज से न केवल फिनाले तक राह तय की। बल्कि जीत दर्ज कर हेटर्स का भी मुंह बंद किया।​

दिव्या अग्रवाल Divya Aggarwal
10 / 11

दिव्या अग्रवाल (Divya Aggarwal)

​एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने सीजन 1 में कदम रखा था और इस शो की विजेता बनकर सबको हैरान भी कर दिया था।

सना मकबूल Sana Makbul
11 / 11

सना मकबूल (Sana Makbul)

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सना मकबूल 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आ रही हैं। सना मकबूल ने न केवल जबरदस्त गेम खेली, बल्कि फिनाले तक भी पहुंचीं। उन्हें लेकर खबर है कि वह 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विजेता भी बनेंगी।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited