ससुराल वालों के लिए लक्ष्मी साबित हुईं ये 7 TV हसीनाएं, कदम रखते ही पति के घर को पैसों से दिया भर

TV Actresses Who Are Lakshmi For Their In Laws Family: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने लक्ष्मी बनकर पति के घर को संवार दिया। इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से लेकर रुपाली गांगुली तक का नाम शामिल है। इन्होंने घर में कदम रखते ही अपने अंदाज से पूरे घर को संवार दिया।

ससुराल के लिए लक्ष्मी साबित हुईं ये 7 टीवी एक्ट्रेसेस
01 / 08

ससुराल के लिए लक्ष्मी साबित हुईं ये 7 टीवी एक्ट्रेसेस

TV Actresses Who Are Lakshmi For Their In Laws Family: बेटियों के साथ-साथ बहुओं को भी घर की लक्ष्मी माना जाता है। उनके एक-एक कदम पर पूरे ससुराल की जिम्मेदारी टिकी होती है। लेकिन आज हम आपको उन टीवी हसीनाओं से रूबरू कराएंगे, जो सच में अपने ससुराल वालों के लिए लक्ष्मी साबित हुईं। इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से लेकर रुपाली गांगुली तक का नाम शामिल है, जिन्होंने अपने पति के घर को पैसों और इज्जत से भर दिया। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी एक्ट्रेसेस पर-और पढ़ें

देवोलीना भट्टाचार्जी Devoleena Bhattacharjee
02 / 08

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने ससुराल को संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। देवोलीना भट्टाचार्जी जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। वो अक्सर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करती हैं।

भारती सिंह Bharti Singh
03 / 08

भारती सिंह (Bharti Singh)

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने भी अपने ससुराल को दौलत और शोहरत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वह अपने परिवार के साथ-साथ ससुरालवालों का भी खूब ख्याल रखती हैं।

सनाया ईरानी Sanaya Irani
04 / 08

सनाया ईरानी (Sanaya Irani)

टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी ने 'मिले जब हम तुम' को-स्टार मोहित सहगल संग शादी रचाई थी। शादी के बाद सनाया ईरानी ने अपने ससुराल को संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

रुपाली गांगुली Rupali Ganguly
05 / 08

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

रुपाली गांगुली ने अपने दोनों ही परिवार को इज्जत और शोहलत दिलाई है, चाहे वो उनका मायका हो या फिर ससुराल। रुपाली गांगुली अपने परिवार के लिए जी-तोड़ मेहनत भी करती हैं।

दिव्यांका त्रिपाठी Divyanka Tripathi
06 / 08

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी पर्दे पर तो बेस्ट बहू थीं ही, साथ ही असल जिंदगी में भी वह बेस्ट बहू साबित हुई हैं। दिव्यांका त्रिपाठी अकेले अपने ससुराल की जिम्मेदारी उठाने की काबिलियत रखती हैं।

दीपिका कक्कड़ Dipika Kakar
07 / 08

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने ससुराल में कदम रखते ही उस घर को संवार दिया। दीपिका कक्कड़ ने अपने साथ-साथ अपने पति और ननद सबा इब्राहिम को भी शोहरत दिलाई है। उनका ससुराल भी दीपिका कक्कड़ को पलकों पर बैठाकर रखता है।

रुबीना दिलैक Rubina Dilaik
08 / 08

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी अपने ससुराल के लिए लक्ष्मी से कम नहीं हैं। रुबीना दिलैक अपने मायके वालों के साथ-साथ ससुराल का भी खूब ख्याल रखती हैं। बता दें कि रुबीना दिलैक ने बीते साल जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited