ससुराल वालों के लिए लक्ष्मी साबित हुईं ये 7 TV हसीनाएं, कदम रखते ही पति के घर को पैसों से दिया भर
TV Actresses Who Are Lakshmi For Their In Laws Family: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने लक्ष्मी बनकर पति के घर को संवार दिया। इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से लेकर रुपाली गांगुली तक का नाम शामिल है। इन्होंने घर में कदम रखते ही अपने अंदाज से पूरे घर को संवार दिया।
ससुराल के लिए लक्ष्मी साबित हुईं ये 7 टीवी एक्ट्रेसेस
TV Actresses Who Are Lakshmi For Their In Laws Family: बेटियों के साथ-साथ बहुओं को भी घर की लक्ष्मी माना जाता है। उनके एक-एक कदम पर पूरे ससुराल की जिम्मेदारी टिकी होती है। लेकिन आज हम आपको उन टीवी हसीनाओं से रूबरू कराएंगे, जो सच में अपने ससुराल वालों के लिए लक्ष्मी साबित हुईं। इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से लेकर रुपाली गांगुली तक का नाम शामिल है, जिन्होंने अपने पति के घर को पैसों और इज्जत से भर दिया। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी एक्ट्रेसेस पर-
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने ससुराल को संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। देवोलीना भट्टाचार्जी जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। वो अक्सर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करती हैं।
भारती सिंह (Bharti Singh)
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने भी अपने ससुराल को दौलत और शोहरत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वह अपने परिवार के साथ-साथ ससुरालवालों का भी खूब ख्याल रखती हैं।
सनाया ईरानी (Sanaya Irani)
टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी ने 'मिले जब हम तुम' को-स्टार मोहित सहगल संग शादी रचाई थी। शादी के बाद सनाया ईरानी ने अपने ससुराल को संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
रुपाली गांगुली ने अपने दोनों ही परिवार को इज्जत और शोहलत दिलाई है, चाहे वो उनका मायका हो या फिर ससुराल। रुपाली गांगुली अपने परिवार के लिए जी-तोड़ मेहनत भी करती हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी पर्दे पर तो बेस्ट बहू थीं ही, साथ ही असल जिंदगी में भी वह बेस्ट बहू साबित हुई हैं। दिव्यांका त्रिपाठी अकेले अपने ससुराल की जिम्मेदारी उठाने की काबिलियत रखती हैं।
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने ससुराल में कदम रखते ही उस घर को संवार दिया। दीपिका कक्कड़ ने अपने साथ-साथ अपने पति और ननद सबा इब्राहिम को भी शोहरत दिलाई है। उनका ससुराल भी दीपिका कक्कड़ को पलकों पर बैठाकर रखता है।
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी अपने ससुराल के लिए लक्ष्मी से कम नहीं हैं। रुबीना दिलैक अपने मायके वालों के साथ-साथ ससुराल का भी खूब ख्याल रखती हैं। बता दें कि रुबीना दिलैक ने बीते साल जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था।
पंजाब में बंपर 2025 टिकट का प्राइस क्या है?
Jan 18, 2025
कहां मौजूद है नंगा पर्वत और कैसे मिला उसे ये नाम?
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited