TV की इन हसीनाओं को मां बनने के बाद झेलनी पड़ी कई दिक्कतें, बच्चा पालने में याद आ गई नानी
मां बनना किसी भी महिला के जीवन में सबसे खूबसूरत समय में से एक होता है, यह एक ऐसी फीलिंग हैं जो केवल एक मां ही महसूस कर सकती हैं। हालांकि प्रेग्नेंसी अपने साथ कुछ चुनौतियां भी लेकर आती है। टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बच्चे के जन्म से जुड़े अपने अनुभव को शेयर किया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी टेलीविजन सेलिब्रिटी ने प्रेग्नेंसी के बाद की कठिनाइयों के बारे में बात की है। इससे पहले दीपिका सिंह से लेकर देबीना बेनर्जी भी इस बारे में बात कर चुकी हैं। आइए ऐसी ही टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
इन हसीनाओं को प्रेग्नेंसी के बाद हुईं दिक्कतें
प्रेग्नेंसी अपने साथ कुछ चुनौतियां लेकर आती है। टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बच्चे के जन्म से जुड़े अपने अनुभव को शेयर किया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी टेलीविजन सेलिब्रिटी ने प्रेग्नेंसी के बाद की कठिनाइयों के बारे में बात की है। इससे पहले दीपिका सिंह से लेकर देबीना बनर्जी भी इस बारे में बात कर चुकी हैं। आइए ऐसी ही टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
एकता कौल (Ekta Kaul)
अभिनेत्री एकता कौल ने एक बार कहा था कि काम के दौरान अपने बच्चे से दूर रहने पर उन्हें गिल्ट महसूस होता है। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया था।
माही विज (Mahi Vij)
माही विज अपनी बेटी तारा से बहुत प्यार करती हैं। हालांकि, तारा के जन्म के समय माही को काफी सारी हेल्थ समस्याओं का सामना करना पड़ा था।
जानकी पारेख (Janki Parekh)
नकुल मेहता की पत्नी जानकी पारेख, जो अपने बच्चे सूफी के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करती हैं, एक माँ के तौर पर अपनी कठिनाइयों पर अक्सर चर्चा करती रही हैं।
देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee)
एक्ट्रेस देबीना बनर्जी फिलहाल दो बच्चियों का मां है, एक्ट्रेस अक्सर अपने यूट्यूब चैनस पर प्रेग्नेंसी के दौरान सामने आईं मुश्किलों के लेकर बात करती नजर आती हैं।
दीपिका सिंह (Dipika Singh)
टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने भी अपने बेटे को जन्म दिया, हालांकि एक्ट्रेस को प्रेग्नेंसी के बाद भी कई दिक्कतें हुई थीं, जिनके बारे में उन्होंने कई बार खुलासे किए हैं।
मंदिरा बेदी (Madira Bedi)
टीवी एक्ट्रेस मंदिरा बेटी भी दो बच्चों की मां हैं, एक्ट्रेस हमेशा से ही एक मां के तौर पर सामने आने वाली दिक्कतों को लेकर खुलकर बात करती हुई नजर आती हैं।
टीजे
करम वीर वोहरा की पत्नी टीजे ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। उनके लिए प्रेग्नेंसी काफी परेशान करने वाली रही थी और कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited