Disha Parmar Baby Shower: ऑफ शोल्डर ड्रेस में प्यारी लगीं दिशा, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पति संग दिये पोज

Disha Parmar Baby Shower Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिशा परमार जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। बीते दिन एक्ट्रेस का बेबी शावर आयोजित हुआ, जिसमें परिवार और खास दोस्त शामिल हुए। दिशा परमार के बेबी शावर से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।

दिशा परमार के बेबी शावर की तस्वीरें हुईं वायरल
01 / 08

दिशा परमार के बेबी शावर की तस्वीरें हुईं वायरल​

Disha Parmar Baby Shower Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिशा परमार जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं। बीते दिन एक्ट्रेस का बेबी शावर आयोजित हुआ, जिसमें परिवार और खास दोस्त शामिल हुए। दिशा परमार के बेबी शावर से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।

पर्पल ड्रेस में प्यारी लगीं दिशा परमार
02 / 08

पर्पल ड्रेस में प्यारी लगीं दिशा परमार

​दिशा परमार ने बेबी शावर के खास मौके पर लैवेंडर कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर एंट्री की, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा।​

दिशा के चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
03 / 08

दिशा के चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

​दिशा परमार खूबसूरत तो हैं ही, इस बात में कोई दो राय नहीं है। लेकिन उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी देखने लायक रहा। बेबी शावर के दौरान एक्ट्रेस अलग ही दमक रही थीं।​

एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
04 / 08

एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

​दिशा परमार ने फोटोशूट के दौरान कैमरे के सामने जमकर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। दिशा परमार के बेबी शावर की तस्वीरें देखने के बाद फैंस ने भी उन्हें खूब सारी बधाइयां दीं।​

दिशा ने राहुल संग दिये पोज
05 / 08

दिशा ने राहुल संग दिये पोज

​दिशा परमार ने पति राहुल वैद्य संग बेबी शावर के दौरान जमकर पोज दिये। एक तस्वीर में राहुल वैद्य दिशा परमार की आंखों में खोए नजर आए।​

केक काटकर कपल ने मनाई खुशी
06 / 08

केक काटकर कपल ने मनाई खुशी

​दिशा परमार और राहुल वैद्य ने बेबी शावर के खास मौके पर केक भी काटा। बेबी शावर के थीम की तरह ही उनका केक भी काफी क्यूट रहा। इस दौरान राहुल वैद्य और दिशा परमार के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही।​

अक्टूबर में आ सकता है नन्हा मेहमान
07 / 08

अक्टूबर में आ सकता है नन्हा मेहमान

​बता दें कि दिशा परमार और राहुल वैद्य के घर अक्टूबर में नन्हा मेहमान आ सकता है। इस बात का खुलासा खुद राहुल वैद्य ने किया था। उन्होंने फैंस से गुजारिश करते हुए कहा था कि बस आप लोग दुआ करो कि सब अच्छे से हो जाए।​

2021 में दिशा और राहुल ने की थी शादी
08 / 08

2021 में दिशा और राहुल ने की थी शादी

​'बड़े अच्छे लगते हैं 2' एक्ट्रेस दिशा परमार ने साल 2021 में राहुल वैद्य संग शादी रचाई थी। बता दें कि राहुल ने दिशा से अपने प्यार का इजहार बिग बॉस के घर में किया था। दोनों की जोड़ी फैंस को भी पसंद आई थी।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited