Disha Parmar और Rahul Vaidya ने दिखाई लाडली की पहली झलक, पति के बर्थडे पर डिस्चार्ज हुईं एक्ट्रेस
Disha Parmar Rahul Vaidya Makes First Appearance With Daughter: दिशा परमार और राहुल वैद्य की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें कपल बेटी को गोद में लेकर पहली बार मीडिया के सामने आए हैं।
Disha Parmar और Rahul Vaidya ने दिखाई लाडली की पहली झलक, अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं एक्ट्रेस
Disha Parmar Rahul Vaidya Makes First Appearance With Daughter: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिशा परमार और राहुल वैद्य मम्मी-पापा बन चुके हैं। कपल के घर 20 सितंबर को बेटी ने जन्म लिया था, जिसकी जानकारी खुद दिशा परमार और राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए दी थी। वहीं हाल ही में मम्मी-पापा बने राहुल वैद्य और दिशा परमार बेटी को गोद में लेकर पहली बार मीडिया के सामने आए हैं। इससे जुड़ी उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं। फोटो में दोनों की खुशी देखने लायक रही। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर-
अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं दिशा परमार
दिशा परमार बेटी के जन्म के तीन दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं। एक्ट्रेस की तस्वीर देखकर कहा जा सकता है कि उनकी तबीयत अभी भी नासाज बनी हुई है। हालांकि राहुल वैद्य ने बताया था कि दिशा और बेबी दोनों ही ठीक हैं।
राहुल-दिशा ने दिखाई बेटी की झलक
राहुल वैद्य और दिशा परमार बेटी के जन्म के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए। खुद पैपराजियों ने भी राहुल और दिशा को बेटी के जन्म की बधाइयां दीं।
अपने जन्मदिन पर बीवी को लेने पहुंचे राहुल
बता दें कि राहुल वैद्य का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर वह अपनी बीवी दिशा परमार को लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। इस बात का खुलासा खुद राहुल वैद्य ने किया।
गणेश चतुर्थी के खास मौके पर घर आई लक्ष्मी
राहुल वैद्य ने बताया था कि उनकी बेटी का जन्म गणेश चतुर्थी के अगले दिन हुआ। इस बात से वह बेहद खुश थे कि गणेशोत्सव के खास मौके पर उनके घर लक्ष्मी आई।
राहुल ने बेटी को बताया भगवान का तोहफा
राहुल वैद्य अपने जन्मदिन के खास मौके पर बेटी और बीवी दिशा परमार को घर लेकर जा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने बेटी को भगवान का तोहफा भी कहा।
राहुल ने दिशा को कहा शुक्रिया
बेटी के जन्म पर भगवान का आभार जताने के साथ-साथ राहुल वैद्य ने दिशा परमार को भी शुक्रिया कहा। इस दौरान राहुव वैद्य और दिशा परमार के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही।
दादी और नानी मिलकर रखेंगे बेटी का नाम
राहुल वैद्य से पैपराजियों ने सवाल किया कि उनकी बेटी का नाम क्या है। इसपर एक्टर ने बताया कि बेबी का नाम उसकी दादी और नानी मिलकर रखेंगी। ऐसे में वह अभी नाम का खुलासा नहीं कर सकते।
राहुल वैद्य-दिशा परमार को फैंस ने दी बधाइयां
पैपराजियों के साथ-साथ फैंस ने भी राहुल वैद्य और दिशा परमार को बेटी के जन्म की बधाइयां दीं। राखी सावंत ने भी उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं और मुबारक हो।"
हमेशा से बेटी चाहते थे राहुल वैद्य
बता दें कि राहुल वैद्य को हमेशा से ही बेटी चाहिए थी। उन्होंने खुद ही भविष्यवाणी कर ली थी कि उनका पहला बच्चा बेटी ही होगी।
यूपी की 5 सबसे टॉप यूनिवर्सिटी, एक में भी कर ली पढ़ाई तो लाइफ सेट
महाकुंभ में लगा आओ डुबकी, 6 दिन 5 रात का है पैकेज, रहने खाने की नो टेंशन
पेट की गैस और कब्ज करती है परेशान, दूध में घोलकर पी जाएं ये 1 चीज, एक झटके में पेट की गंदगी होगी साफ
KHO-KHO वर्ल्ड चैंपियन टीम को नहीं मिली कोई प्राइज मनी? जानिए सच्चाई
चुपके-चुपके हिमानी के हुए नीरज चोपड़ा, देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited