Disha Patani ने शेयर की Kalki 2898 Ad की बीटीएस फोटोज, Prabhas संग मस्ती करती नजर आईं एक्ट्रेस
Disha Patani Share Kalki 2898 Ad BTS Photos: दिशा पाटनी ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कल्कि 2898 Ad फिल्म की शूटिंग के दौरान की BTS फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में दिशा और प्रभास साथ नजर आ रहे हैं।
दिशा ने शेयर की कल्कि 2898 Ad फिल्म की BTS फोटोज
दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। दिशा पाटनी अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं। इसी बीच दिशा पाटनी ने कल्कि 2898 Ad के सेट की BTS फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में दिशा पाटनी के साथ-साथ प्रभास भी नजर आ रहे हैं। दिशा पाटनी की ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को फैंस सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। तो चलिए देखते हैं दिशा पाटनी की ये फोटोज जो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रही हैं।
रॉक्सी के लुक में दिखीं दिशा
दिशा पाटानी इस तस्वीर में रॉक्सी के अवतार में नजर आ रही हैं। दिशा पाटनी की तस्वीर को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं।
जमकर मेहनत करती दिखीं दिशा
दिशा पाटनी फिल्म के एक सीन क शूट करने के लिए जमकर मेहनत करती हुई नजर आ रही हैं। दिशा पाटनी की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
Disha Patani Kalki 2898 Ad Photos (5)
दिशा ने फ्लॉन्ट किए टैटू
दिशा पाटनी इस तस्वीर में अपनी बॉडी पर बने टैटू को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। दिशा पाटनी की तस्वीर को देखने के बाद फैंस देखते रह गए।
दिशा संग नजर आए प्रभास
इस तस्वीर में दिशा पाटनी प्रभास संग मस्ती भरे अंदाज में सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं। दिशा पाटनी की इस तस्वीर को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं।
टीम संग दिखे दिशा-प्रभास
इस तस्वीर में दिशा पाटनी और प्रभास कल्कि 2898 Ad फिल्म की टीम के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटाते हुए नजर आए।
निराशा भरा हो सकता है बाली का सफर, बीच बने कूड़े का ढेर, चारों ओर दिखेगा कचरा ही कचरा
बेटी आराध्या की इस बात से अभिषेक बच्चन को पहुंची है चोट, खोली दिल की बात, बताया किसका है दोष
कमजोर डाइजेशन को सुपरफास्ट बना देगा बाबा रामदेव का ये नुस्खा, खट्टी डकार और कब्ज को करेगा चुटकियों में करेगा छूमंतर
हादसे में खो दिए हाथ और पैर, तीन उंगलियों से UPSC देकर IAS बने सूरज
लाल किला क्यों देखने आते हैं लोग, इतिहास नहीं ये है असली वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited