Piyaa Albela की एक्ट्रेस Sheen Dass ने रचाई शादी, Disha Salian के एक्स-मंगेतर को चुना हमसफर

Sheen Dass and Rohan Rai get married: शीन दास और रोहन राय की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यहां देखें टीवी कपल शीन दास और रोहन राय की शादी की फोटोज-

Piyaa Albela की एक्ट्रेस Sheen Dass ने रचाई शादी Disha Salian के एक्स-मंगेतर को चुना हमसफर
01 / 08

Piyaa Albela की एक्ट्रेस Sheen Dass ने रचाई शादी, Disha Salian के एक्स-मंगेतर को चुना हमसफर

Sheen Dass and Rohan Rai get married: टीवी सीरियल पिया अलबेला में नजर आईं एक्ट्रेस शीन दास ने शादी कर ली है। टीवी एक्ट्रेस शीन दास ने अभिनेता रोहन राय को अपना हमसफर चुन लिया है। शीन दास और रोहन राय की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में शीन और रोहन बेहद प्यार दिख रहे हैं। इस दौरान शीन ने रेड कलर का जोड़ा पहना था, वहीं रोहन ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी थी। यहां देखें टीवी कपल शीन दास और रोहन राय की शादी की फोटोज- और पढ़ें

शीन दास ने कश्मीर में रचाई शादी
02 / 08

शीन दास ने कश्मीर में रचाई शादी

शीन दास और रोहन राय की मुलाकात टीवी शो पिया अलबेला के सेट पर हुई थी। यहां पर को-स्टार बनने के बाद इनकी दोस्ती शुरू हुई। बाद में कई साल बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई। अब दोनों ने कश्मीर में सात फेरे ले लिए हैं। शीन ने कश्मीर में हुईं शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो दुल्हन बनीं बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। और पढ़ें

दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लगीं शीन दास
03 / 08

दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लगीं शीन दास

शीन दास ने अपनी शादी में कश्मीरी दुल्हन का लुक लिया था। उन्होंने लाल और सुनहरे रंग की साड़ी पहनी थी। वहीं, रोहन राय ने गोल्डन शेरवानी पहनी। इस शादी में हिस्सा लेने के लिए कई खास लोगों को बुलाया गया था। इसमें परिवार और दोस्त शामिल हुृए। वहीं, कुछ इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग भी यहां पहुंचे।

फैन्स दे रहे शीन दास को बधाई
04 / 08

फैन्स दे रहे शीन दास को बधाई

सोशल मीडिया पर शीन और रोहन की तस्वीरें वायरल होने के बाद कई लोगों ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी है। जैसा कि हम जानते हैं रोहन, मंगेतर दिशा शालियान के निधन के बाद सुर्खियों में आ गए थे। मगर अब तीन साल बाद वह अपने जीवन की नई शुरुआत करने जा रहे हैं।

दिशा के निधन के बाद शुरू हुई लव स्टोरी
05 / 08

दिशा के निधन के बाद शुरू हुई लव स्टोरी

दिशा सालियन के निधन के बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ गई और दोनों ने अब शादी भी कर ली है। शीन कश्मीरी दुल्हन के तौर पर काफी खूबसूरत लग रही हैं।

दिशा और रोहन की हल्दी सेरेमनी
06 / 08

दिशा और रोहन की हल्दी सेरेमनी

शीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हल्दी सेरेमनी की फोटोज पोस्ट की थीं। इसमें उन्होंने पीले रंग का लहंगा पहना था जिसमें मल्टीकलर्स के बॉर्डर बने थे। वहीं, रोहन शीन भी पीले रंग के कुर्ते और सफेद पायजामा में खूब जच रहे थे।

रोहन के नाम की लगाई मेहंदी
07 / 08

रोहन के नाम की लगाई मेहंदी

शीन ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की भी कुछ तस्वीरें जारी की थीं। इसमें उन्होंने हरे रंग का अटायर कैरी किया था। वहीं, रोहन ने भी सफेद पायजामा और प्रिंटेड जैकेट में थे।

दिशा ने इसलिए की कश्मीर में शादी
08 / 08

दिशा ने इसलिए की कश्मीर में शादी

रोहन ने अपनी शादी की तारीख का भी खुलासा करते हुए बताया था कि वो कश्मीर में शादी करेंगे, क्योंकि शीन के माता-पिता कश्मीर से हैं और उनका वहां से इमोशनल कनेक्शन है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited