बिग बॉस को पैरों की जूती समझते हैं ये टीवी स्टार्स, करोड़ों मिलने के बाद मुहँ पर किया सलमान खान के ऑफर को रिजेक्ट
टीवी का सबसे पॉपुलर रियएलटी शो बिग बॉस का 18वां सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। शो शुरू होने से करीब एक महीने पहले ये चर्चा होनी शुरू हो जाती है कि कौन शो में जा रहा है और किसे शो का ऑफर आया है। कुछ टीवी स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने शो को मना भी किया है।
बिग बॉस 18 को रिजेक्ट कर चुके हैं ये स्टार्स
टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस का 18 सीजन शुरू होने जा रहा है। इस रविवार 6 अक्टूबर को पता चल जाएगा कि शो में कौन-कौन आने वाला है। फैंस बेसब्री से शो के आने के इंतजार में बैठे हैं। इस से पहले सोशल मीडिया पर रोज नई अफवाहें उड़ रही है। क्या आपको पता है टीवी कि दया बहन को कितने करोड़ों का ऑफर आया है यही नहीं और भी कई स्टार्स हैं जिन्हें ऑफर किया गया, आइए आपको बताते हैं किस स्टार ने मारी बिग बॉस 18 को लात को करोड़ों को किया ना।
शोएब इब्राहीम ( Shoaib Ibrahim )
टीवी अभिनेता शोएब इब्राहीम की पत्नी दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस 12 की विनर रही थी। शोएब इब्राहीम भी टीवी का चहेता नाम है जिस कारण उन्हें ये सीजन ऑफ़र हुआ, लेकिन एक्टर ने इसे रिजेक्ट कर दिया।
दिशा वकानी ( Disha Vakani)
अभी-अभी खबर आई है कि दिशा को बिग बॉस 18 के लिए सबसे बड़ी रकम ऑफर हुई थी, जो उन्होंने रिजेक्ट कर दी। मेकर्स दिशा को करोड़ों का ऑफर कर रहे थे जिसे उन्होंने मना कर दिया है। वह 2017 से ही टीवी की दुनिया से दूर हैं।
जेनिफर विंगेट( Jennifer Winget)
जेनिफर विंगेट को बिग बॉस 18 का ऑफर आया था। उन्होंने इसे साफ-साफ मना कर दिया, इन दिनों वह अपने अन्य प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी ( Divyanka Tripathi)
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जब बिग बॉस के मेकर्स ने दिव्यांका को ऑफर दिया हो। हर साल मेकर्स हसीना को शो में बुलाना चाहते हैं , लेकिन उन्हें इसका कान्सेप्ट पसंद नहीं इसलिए वह इसे रिजेक्ट कर देती हैं।
अर्जुन बीजलानी ( Arjun Bijlani)
टीवी के पसंदीदा स्टार अर्जुन बीजलानी ने बिग बॉस 18 को एक ही पल में रिजेक्ट कर दिया। वह शो में नहीं जाना चाहते।
नकुल मेहता ( Nakul Mehta)
नकुल मेहता इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं जिस वजह से उन्होंने बिग बॉस 18 को मना कर दिया। इसके अलावा उनके पास अन्य ऑफर भी हैं।
सुरभि ज्योति ( Srubhi Jyoti)
सुरभि ज्योति को शो के लिए मोटी रकम ऑफर हुई थी, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया। सुरभि ने कहा कि वह इस शो के लिए खुद को फिट नहीं मानती।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited