TMKOC: बाली उम्र में बबीता से भी ज्यादा क्यूट थीं दयाबेन, जेठलाल ​समेत देखें तारक मेहता सितारों की बचपन की तस्वीरें

Childhood photos of TMKOC cast: ​तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है और लोग इस शो को काफी पसंद भी करते हैं। इसके रिपीट एपिसोड भी दर्शकों द्वारा खूब देखे जाते हैं। आइए आपके पसंदीदा कलाकारों की बचपन की तस्वीरों पर नजर डालते हैं।

TMKOC बाली उम्र में ऐसे दिखते थे तारक मेहता के स्टार्स
01 / 08

​TMKOC: बाली उम्र में ऐसे दिखते थे तारक मेहता के स्टार्स

Childhood photos of TMKOC cast: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है और लोग इस शो को काफी पसंद भी करते हैं। इसके रिपीट एपिसोड भी दर्शकों द्वारा खूब देखे जाते हैं। असित मोदी द्वारा निर्देशित TMKOC में दिशा वकानी, हमारे पसंदीदा जेठा लाल बचपन में बहुत क्यूट लगते थे। आइए आपके पसंदीदा कलाकारों की बचपन की तस्वीरों पर नजर डालते हैं। और पढ़ें

मुनमुन दत्ता Munmun Dutta
02 / 08

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta)

तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो में मुनमुन दत्ता, बबीता जी का रोल निभाती है। बचपन में मुनमुन दत्ता बहुत क्यूट दिखती थीं। उनकी इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि समय के साथ बबीता जी और भी सुन्दर हो गई हैं।

झील मेहता Jheel Mehta
03 / 08

झील मेहता (Jheel Mehta)

झील मेहता शो में सोनू की भूमिका निभाने वाली पहली कलाकार थीं। वह अब बड़ी हो गई है और अब काफी अलग दिखती है। बता दें कि इस समय पलक सिधवानी वर्तमान में सोनू की भूमिका निभाती हैं।

कुश शाह Kush Shah
04 / 08

कुश शाह (Kush Shah)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कुश शाह गोली की भूमिका निभाते थे। शो में वह खाने के शौकीन हैं और टप्पू के करीबी दोस्त भी हैं।

भव्य गांधी Bhavya Gandhi
05 / 08

भव्य गांधी (Bhavya Gandhi)

भव्य गांधी ने शो में दयाबेन और जेठालाल के बेटे टिपेंद्र गड़ा की भूमिका निभाई। वह शो में 'टप्पू सेना' का नेतृत्व करते हैं जिसमें उनके बहुत से दोस्त शामिल होते हैं। हालांकि एक्टर ने अब शो छोड़ दिया है.

अमित भट्ट Amit Bhatt
06 / 08

अमित भट्ट (Amit Bhatt)

तारक मेहता का उलट चश्मा शो में गोकुलधाम के अमित भट्ट को लोग प्यार से 'चंपक चाचा' के नाम से जानते हैं। वह शो में सबसे अधिक आकर्षित करने वालों कलाकारों में से एक हैं। उनके बचपन की तस्वीर देख आप उनसे नजरें नहीं हटा पाओगे।

दिलीप जोशी Dilip Joshi
07 / 08

दिलीप जोशी (Dilip Joshi)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दिलीप जोशी अहम किरदार निभाते हैं। वह शो में जेठा लाल के नाम से पहचाने जाते हैं। बता दें कि उनकी यह तस्वीर थिएटर के दिनों की है।

श्याम पाठक Shyam Pathak
08 / 08

श्याम पाठक (Shyam Pathak)

तारक मेहता शो में पत्रकार पोपटलाल की भूमिका निभा रहे श्याम पाठक 'तूफ़ान एक्सप्रेस' अख़बार के मालिक हैं और शादी करने के लिए उत्सुक हैं। लेकिन हमेशा उनकी किस्मत फूटी निकल जाती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited