Divya Agarwal Wedding: सात जन्मों के लिए एक दूजे के हुए दिव्या-अपूर्व, यहां देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें

Divya Agarwal Wedding Photos: बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने आज लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए उनकी शादी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें।

Divya Agarwal और Apurva Padgaonkar की हुई शादी
01 / 07

Divya Agarwal और Apurva Padgaonkar की हुई शादी:

टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर से शादी कर ली है। इस कपल ने ने 20 फरवरी 2024, मंगलवार को पूरे मराठी रीति-रिवाज से शादी की है। ऐसे में शादी के इस शुभ अवसर पर परिवार और तमाम दोस्त शामिल हुए कपल को आशीर्वाद देने के लिए। ऐसे में अब कई शादी की तस्वीरें तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में डालिए तस्वीरों पर एक खूबसूरत नजर।और पढ़ें

अपूर्व ने पहनाया दिव्या को मंगलसूत्र
02 / 07

अपूर्व ने पहनाया दिव्या को मंगलसूत्र

इस तस्वीर में देखा जा सकता है की अपूर्व पडगांवकर अपनी बीवी दिव्या अग्रवाल को मंगलसूत्र पहनकर जन्मों-जन्मो के लिए अपना बना रहे हैं।

दिव्या अग्रवाल और अपूर्व ने खाई कसमें
03 / 07

दिव्या अग्रवाल और अपूर्व ने खाई कसमें

शादी की इस तस्वीर में अग्नि को साक्षी मानते हुए दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर एक दूसरे के संग सात जन्मों के लिए वादे कर रहे हैं।

रीति-रिवाजों से संपन्न हुई शादी
04 / 07

रीति-रिवाजों से संपन्न हुई शादी

दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर ने मराठी रीति-रिवाजों से शादी की जिसमें कपल के माथे पर मुंडावल्या पहना हुआ है।

एक दूजे की आंखों में खोए दिव्या-अपूर्व
05 / 07

एक दूजे की आंखों में खोए दिव्या-अपूर्व

शादी संपन्न होने के बाद दिव्या अग्रवाल और अपूर्व एक दूजे की आंखों में गुम दिखे, जिसका सबूत ये तस्वीरें हैं।

दिव्या अग्रवाल-अपूर्व का आउटफिट
06 / 07

दिव्या अग्रवाल-अपूर्व का आउटफिट

दिव्या अग्रवाल ने पर्पल कलर का लेहंगा और अपूर्व पडगांवकर पर्पल कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। दोनों के ऑउटफिट बेहद ही शानदार और खूबसूरत थे।

Divya Agarwal ने तस्वीरों को दिया ये कैप्शन
07 / 07

Divya Agarwal ने तस्वीरों को दिया ये कैप्शन

तस्वीरें पोस्ट करते हुए दिव्या अग्रवाल ने लिखा की इस पल से एक बार फिर हमारी लव स्टोरी शुरू हो गई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited