Divya Agarwal ने शादी के बाद ससुराल में मनाया पहला गुडी पाडवा, पति संग दिये एक से एक पोज

Divya Agarwal Celebrates Gudi Padwa After Marriage: मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी विजेता दिव्या अग्रवाल ने ससुराल में पहला गुडी पाडवा मनाया। इससे जुड़ी उनकी फोटोज भी खूब वायरल हो रही हैं।

01 / 08
Share

Divya Agarwal की गुडी पाडवा से जुड़ी फोटोज हुईं वायरल

Divya Agarwal Celebrates Gudi Padwa After Marriage: मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी विजेता दिव्या अग्रवाल इसी साल फरवरी में बॉयफ्रेंड अपूर्वा पडगांवकर संग शादी रचाई। दिव्या अग्रवाल इन दिनों पति संग ससुराल में वक्त बिता रही हैं। ससुराल में रहते हुए एक्ट्रेस ने शादी के बाद पहला गुडी पाडवा भी सेलिब्रेड किया, जिससे जुड़ी तस्वीरें दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं। इस खास मौके पर दिव्या अग्रवाल ने पति संग पोज देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। तो चलिए एक नजर डालते हैं दिव्या अग्रवाल की इन तस्वीरों पर-

02 / 08
Share

दिव्या अग्रवाल ने फैंस को दी बधाइयां

दिव्या अग्रवाल ने गुडी पाडवा सेलिब्रेशन से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए फैंस को भी बधाइयां दीं। उन्होंने लिखा, 'पहला गुडी पाडवा, आप सभी को गुडी पाडवा की ढेर सारी शुभकामनाएं।'

03 / 08
Share

साड़ी में प्यारी लगीं दिव्या अग्रवाल

दिव्या अग्रवाल ने गुडी पाडवा के शुभ अवसर पर साड़ी पहनी, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा।

04 / 08
Share

बालकनी में दिव्या ने दिये पोज

दिव्या अग्रवाल ने अपने घर की बालकनी में एक से बढ़कर एक पोज दिये। उनकी तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

05 / 08
Share

दिव्या की तस्वीरें देख फैंस ने की तारीफ

दिव्या अग्रवाल यूं तो अक्सर ट्रोल होती हैं। लेकिन उनका ये लुक देख लोग उनकी तारीफें करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, "आप बहुत खूबसूरत हो।"

06 / 08
Share

इसी साल हुई थी दिव्या अग्रवाल की शादी

दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी को अपूर्व पडगांवकर संग सात फेरे लिए। उनकी शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे।

07 / 08
Share

लजीज पकवान से दिव्या ने सजाई थाली

दिव्या अग्रवाल ने गुडी पाडवा के शुभ अवसर पर लजीज पकवान से थाली सजाई। इसकी झलक देख किसी के भी मुंह में पानी आ जाए।

08 / 08
Share

पति संग नजर आईं दिव्या

दिव्या अग्रवाल ने गुडी पाडवा पर पति संग भी पोज दिया। उन्होंने लिखा, "मिस्टर और मिसेज पडगांवकर की कुछ अन्य तस्वीरें।"