Divya Agarwal ने शादी के बाद ससुराल में मनाया पहला गुडी पाडवा, पति संग दिये एक से एक पोज
Divya Agarwal Celebrates Gudi Padwa After Marriage: मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी विजेता दिव्या अग्रवाल ने ससुराल में पहला गुडी पाडवा मनाया। इससे जुड़ी उनकी फोटोज भी खूब वायरल हो रही हैं।
Divya Agarwal की गुडी पाडवा से जुड़ी फोटोज हुईं वायरल
Divya Agarwal Celebrates Gudi Padwa After Marriage: मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी विजेता दिव्या अग्रवाल इसी साल फरवरी में बॉयफ्रेंड अपूर्वा पडगांवकर संग शादी रचाई। दिव्या अग्रवाल इन दिनों पति संग ससुराल में वक्त बिता रही हैं। ससुराल में रहते हुए एक्ट्रेस ने शादी के बाद पहला गुडी पाडवा भी सेलिब्रेड किया, जिससे जुड़ी तस्वीरें दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं। इस खास मौके पर दिव्या अग्रवाल ने पति संग पोज देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। तो चलिए एक नजर डालते हैं दिव्या अग्रवाल की इन तस्वीरों पर-
दिव्या अग्रवाल ने फैंस को दी बधाइयां
दिव्या अग्रवाल ने गुडी पाडवा सेलिब्रेशन से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए फैंस को भी बधाइयां दीं। उन्होंने लिखा, 'पहला गुडी पाडवा, आप सभी को गुडी पाडवा की ढेर सारी शुभकामनाएं।'
साड़ी में प्यारी लगीं दिव्या अग्रवाल
दिव्या अग्रवाल ने गुडी पाडवा के शुभ अवसर पर साड़ी पहनी, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा।
बालकनी में दिव्या ने दिये पोज
दिव्या अग्रवाल ने अपने घर की बालकनी में एक से बढ़कर एक पोज दिये। उनकी तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
दिव्या की तस्वीरें देख फैंस ने की तारीफ
दिव्या अग्रवाल यूं तो अक्सर ट्रोल होती हैं। लेकिन उनका ये लुक देख लोग उनकी तारीफें करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, "आप बहुत खूबसूरत हो।"
इसी साल हुई थी दिव्या अग्रवाल की शादी
दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी को अपूर्व पडगांवकर संग सात फेरे लिए। उनकी शादी में परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे।
लजीज पकवान से दिव्या ने सजाई थाली
दिव्या अग्रवाल ने गुडी पाडवा के शुभ अवसर पर लजीज पकवान से थाली सजाई। इसकी झलक देख किसी के भी मुंह में पानी आ जाए।
पति संग नजर आईं दिव्या
दिव्या अग्रवाल ने गुडी पाडवा पर पति संग भी पोज दिया। उन्होंने लिखा, "मिस्टर और मिसेज पडगांवकर की कुछ अन्य तस्वीरें।"
रेलवे ट्रैक के किनारे T/P और T/G क्यों लिखा होता है, मिल गया जवाब
IPL 2025 में ये होंगे 10 टीम के विकेटकीपर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट
नालंदा विश्वविद्यालय में क्यों लगाई थी खिलजी ने आग, 6 महीने तक जलती रही थीं किताबें
याद है Bharti Singh का ब्राइडल लहंगा? 7 साल पहले ये अतरंगी प्रिंट पहन गोलू-मोलू दुल्हन बनी थीं हर्ष की महबूबा, देखें Wedding Album
Keerthy Suresh-Antony Thattil wedding: 15 साल के प्यार संग कीर्ति सुरेश ने रचाई शादी, ऊपर से नीचे तक सोने के जेवर से लदी दिखीं एक्ट्रेस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited