सात फेरे लेते ही इन TV हसीनाओं को ट्रोल्स ने रुलाए खून के आंसू, बधाई के बदले जमकर मारे ताने
TV Actresses Trolls Brutally After Marriage: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो शादी के बाद से ही ट्रोल्स के निशाने पर बनी हुई हैं। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर दिव्या अग्रवाल तक का नाम शामिल है।

शादी के बाद से ही ट्रोल्स के निशाने पर हैं ये हसीनाएं
TV Actresses Trolls Brutally After Marriage: शादी हर किसी की जिंदगी में एक खास पल होता है। शादी के बाद इंसान अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करता है। लेकिन हमारी टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्हें शादी के बाद लोगों ने खून के आंसू रुलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बधाई के बदले उन्हें न केवल लोगों से दुनियाभर के ताने मिले, बल्कि आए दिन उनकी शादी को लोकर कोसते भी नजर आए। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर ऐश्वर्या शर्मा तक का नाम तो था ही। वहीं अब इसमें दिव्या अग्रवाल का नाम भी शामिल हो चुका है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर-

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)
नेहा कक्कड़ ने सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी। यूं तो दोनों की जोड़ी लोगों को पसंद है, लेकिन वह फिर भी अपनी शादी के लिए ट्रोल होती हैं। लोगों का कहना है कि दोनों जरूरत से ज्यादा रोमांटिक होकर दिखाते हैं।

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
अंकिता लोखंडे को विक्की जैन संग शादी करने पर गोल्ड डिगर तक का टैग मिल चुका है। यहां तक कि लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेकर भी जमकर ताना मारा।

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal)
दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में अपूर्व पडगांवकर के साथ शादी रचाई। लेकिन अपनी शादी को लेकर वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। कुछ लोग तो यह भी कहते दिखे कि एक साल में ही दोनों का तलाक हो जाएगा।

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)
दीपिका कक्कड़ को भी शोएब इब्राहिम संग शादी के बाद से ही ट्रोल किया जा रहा है। लोग उन्हें दूसरे धर्म में शादी करने और घर का सारा काम करने के लिए ताने मारते हैं।

अदिति गुप्ता (Aditi Gupta)
अदिति गुप्ता ने बिजनेसमैन कबीर चोपड़ा के साथ शादी रचाई। लेकिन उनकी जोड़ी लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई। साथ ही कुछ ने ये कहकर भी ताने मारे कि अदिति ने पैसों के लिए शादी की है।

नेहा पेंडसे (Nehha Pendse)
नेहा पेंडसे ने बिजनेसमैन शार्दुल सिंह ब्यास संग शादी की, जो कि तलाकशुदा थे। इस बात को लेकर नेहा पेंडसे जमकर ट्रोल हुई थीं। साथ ही उन्हें भी गोल्ड डिगर कहा गया था।

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)
नील भट्ट संग शादी करने के बाद ऐश्वर्या शर्मा भी जमकर ट्रोल हुईं। लोगों ने उन्हें कोरोना से मरने तक की बद्दुआ दी। ऐश्वर्या ने बताया था कि ट्रोल्स के कारण उन्होंने शादी टालने तक का फैसला कर लिया था।

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee)
देवोलीना भट्टाचार्जी ने जिम ट्रेलर शाहनवाज शेख संग कोर्ट मैरिज की। दूसरे धर्म में शादी करने के लिए देवोलीना को ताने मिले। साथ ही उनके पति को भी लुक्स के लिए खूब ट्रोल किया गया।

सना खान (Sana Khan)
सना खान ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री त्यागने के बाद मुफ्ती अनस सैय्यद संग शादी की, जो कि हीरे के व्यापारी हैं। इसपर सना खान को ताने मिले कि उन्होंने पैसों के लिए शादी की है।

IPL में 23 साल के बल्लेबाज ने वो कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ

Mystery of Lord Rama: भगवान राम के ये रहस्य कर देंगे आपको हैरान, जानिए कौवों दिया था कौन सा वरदान

पूनम गुप्ता बनीं RBI की डिप्टी गवर्नर, अमेरिका से की है पढ़ाई, अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र पर पीएचडी के लिए जीत चुकी है एक्जिम बैंक पुरस्कार

म्यांमार में दिखा ट्रेलर... महाभूकंप से थर्राएगा ये देश! काल के गाल में समा सकते हैं 3 लाख

मामा घर की शादी में मम्मी ऐश्वर्या से दस कदम आगे निकली आराध्या बच्चन, सुंदरता में सबको चटाई धूल लेकिन यहां खा गईं मात

अमेरिका ने चीनी नागरिकों से रोमांस करने पर लगाया बैन, यौन रिश्ता बनाना भी होगा अपराध

पैसे उधार देना पड़ा महंगा, गुजरात में बिजनौर के युवक की बेरहमी से हत्या; दोस्त ने ही शव के टुकड़े कर नाले में फेंका

YRKKH: रोहित-शिवानी पोद्दार के जाने से इमोशनल हुईं अभिरा, पोस्ट शेयर कर निकाला दिल का गुब्बार

आखिर कब पूरा होगा Delhi-Mumbai Expressway, 8 महीने में सिर्फ 20 किमी बना; इस रफ्तार से तो सालों लग जाएंगे

Chaiti Chhath Puja Geet: कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाय...यहां देखें चैती छठ पर्व के गीत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited