Divya Dutta Birthday: सलमान खान ने सिखाई दिव्या दत्ता को मरने की एक्टिंग, रीटेक-पे-रीटेक से आग बबूला थे डायरेक्टर साहब

Salman Khan Helped Divya Dutta: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता आज अपना 46 जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या दत्ता ने बताया था की कैसे सलमान खान ने फिल्म में मरने की एक्टिंग करना सिखाया था। क्या है पूरा किस्सा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

01 / 07
Share

​Divya Dutta Birthday: आग बबूला हो रहे थे डायरेक्टर, मरने की एक्टिंग भी नहीं कर पा रही थी ये हसीना...सलमान खान ने यूं की थी मदद

​Salman Khan Helped Divya Dutta: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से लाखों-करोड़ों के दिल जीत हैं और आज भी मेकर्स ने उन्हे कास्ट करने के लिए तैयार रहते हैं। एक इंटरव्यू के दुरण एक्ट्रेस ने बताया की कैसे शुरुआती फिल्म में वह मरने की एक्टिंग नहीं कर पा रही थी। एक्ट्रेस को इस मुसीबत से सलमान खान ने बाहर निकाला और डायरेक्टर की डांट से भी बचाया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए पूरा किस्सा। ​

02 / 07
Share

Divya Dutta मना रही हैं 46वां जन्मदिन

दिव्या दत्ता आज 25 सितंबर को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्टर्स का जन्म साल 1977, लुधियाना में हुआ था। इस खास मौके पर दिव्या के फैंस उन्हे सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

03 / 07
Share

Salman Khan ने की थी दिव्या की मदत

एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या दत्ता ने यह खुलासा किया था की फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने कैसे उनकी एक्टिंग करने में मदत की और डायरेक्टर की डांट से भी बचाया।

04 / 07
Share

सलमान खान ने सिखाई दिव्या को एक्टिंग

फिल्म वीरगती में दिव्या दत्ता मरने की एक्टिंग नहीं कर पा रही थी, ऐसे में डायरेक्टर रीटेक पर रीटेक ले रहे थे। यह देख को एक्टर सलमान खान ने दिव्या को मरने की एक्टिंग सिखाई और डायरेक्टर की डांट से भी बचाया।

05 / 07
Share

दिव्या को था सलमान खान पर क्रश

फिल्म वीरगती में सलमान खान दिव्या के को एक्टर थे और उस समय एक्ट्रेस उनकी दीवानी थी। मदत करते हुए सलमान खान ने उन्हे सांस रोकना सिखाया क्यूंकी एक्ट्रेस क्लॉस्ट्रोफोबिक है।

06 / 07
Share

दिव्या दत्ता की फिल्में

दिव्या दत्ता अब तक भाग मिलखा भाग, वीर जारा, मौसम, पिजर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के लिए दिव्या दत्ता को अब कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।

07 / 07
Share

Divya Dutta ने क्यूँ नहीं की शादी

46 वर्षीय एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने अब तक शादी नहीं की है। एक्ट्रेस आज भी सिंगल और इसका कारण उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था। दिव्या का मानना है की वह सही पार्टनर का इंतजार कर रही हैं और उन्हे शादी की कोई जल्दी नहीं है।