​मास-मच्छी को देख दूर से ही कान पकड़ते हैं ये TV सितारे, शुद्ध शाकाहारी बन गुजार रहे हैं जिंदगी

TV Stars Who Are Pure Vegetarian: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो शुद्ध शाकाहारी जीवन जी रहे हैं। इस लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर ऐश्वर्या शर्मा तक का नाम शामिल है।

शुद्ध शाकाहारी हैं ये टीवी सितारे
01 / 10

शुद्ध शाकाहारी हैं ये टीवी सितारे

TV Stars Who Are Pure Vegetarian: बॉलीवुड के कई सितारों के बारे में सुना है कि वह मास-मच्छी को हाथ तक नहीं लगाते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ टीवी सितारों के बारे में बताएंगे जो शुद्ध शाकाहारी जीवन बिता रहे हैं। इनमें कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो पहले तो नॉनवेज खाते थे। लेकिन अब उन्होंने इन चीजों को त्याग कर शुद्ध शाकाहारी जीवन अपना लिया है। इस लिस्ट में 'अनुपमा' एक्टर सुधांशु पांडे से लेकर 'ये है मोहब्बतें' की दिव्यांका त्रिपाठी तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी सितारों पर-और पढ़ें

दिव्यांका त्रिपाठी Divyanka Tripathi
02 / 10

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी शुद्ध शाकाहारी तो हैं ही, साथ ही अपने फैंस को भी इस जीवन को अपनाने के लिए प्रेरणा देती हैं। उनका कहना है कि हमें पेड़-पौधों से बने खाने का सेवन करना चाहिए।

गौरव खन्ना Gaurav Khanna
03 / 10

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

गौरव खन्ना ने शुरुआत में भले ही नॉनवेज खाया हो, लेकिन अब एक्टर पूरी तरह से शाकाहारी बन चुके हैं। इस बात का खुलासा खुद गौरव खन्ना ने अपने इंटरव्यू में किया था।

परिधि शर्मा Paridhi Sharma
04 / 10

परिधि शर्मा (Paridhi Sharma)

'जोधा अकबर' की जोधा बनकर सबका दिल जीतने वाली परिधि शर्मा भी शुद्ध शाकाहारी हैं। हालांकि वह डाइट में विश्वास नहीं रखतीं और जो मन करता है उसे खाना पसंद करती हैं। परिधि शर्मा को मोमोस भी बिल्कुल नहीं पसंद।

नकुल मेहता Nakuul Mehta
05 / 10

नकुल मेहता (Nakuul Mehta)

नकुल मेहता ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया था कि वह शुद्ध शाकाहारी हैं। बता दें कि नकुल मेहता हाल ही में कंगना रनौत संग हुए थप्पड़कांड पर ट्वीट करने के लिए चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने लिखा था कि 'कुलविंदर कौर की बायोपिक में लीड रोल कौन निभाएगा।'

दीपिका सिंह Deepika Singh
06 / 10

दीपिका सिंह (Deepika Singh)

दीपिका सिंह कभी नॉनवेज की शौकीन हुआ करती थीं, लेकिन अब उन्होंने शुद्ध शाकाहारी जीवन अपना लिया है। उनका मानना है कि घर का पका हुआ खाना ही सबसे बेस्ट होता है और खाने से मूड भी सही रहता है।

सुधांशु पांडे
07 / 10

सुधांशु पांडे

सुधांशु पांडे जो कभी नॉनवेजिटेरियन हुआ करते थे। अब उन्होंने भी शुद्ध शाकाहारी जीवन अपना लिया है। वह अपनी डाइट को अच्छे से फॉलो करते हैं। यहां तक कि रोजाना एक्सरसाइज करना भी नहीं भूलते।

ऐश्वर्या शर्मा Aishwarya Sharma
08 / 10

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा शुरुआत से ही शाकाहारी हैं। घर का बना खाना ऐश्वर्या शर्मा को बहुत पसंद है। वह बाहर के खाने को ज्यादा पसंद नहीं करती हैं। बता दें कि आखिरी बार ऐश्वर्या शर्मा 'बिग बॉस 17' में दिखी थीं।

ऋषिना कांधारी Rishina Kandhari
09 / 10

ऋषिना कांधारी (Rishina Kandhari)

टीवी की चर्चित एक्ट्रेस ऋषिना कांधारी भी शुद्ध शाकाहारी जीवन अपना चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि वह नॉनवेज खाते हुए बड़ी हुई हैं, लेकिन कभी भी इसकी फैन नहीं रहीं। हालांकि अब वह पूरी तरह से नॉनवेज से पल्ला छुड़ा चुकी हैं।

नीलू वाघेला Neelu Vaghela
10 / 10

नीलू वाघेला (Neelu Vaghela)

'दीया और बाती हम' की नीलू वाघेला भी शाकाहारी जीवन ही जी रही हैं। नीलू वाघेला का कहना है कि नॉनवेज और वेज दोनों ही स्वास्थ्य के लिए अच्छा हो सकता है। लेकिन एक्ट्रेस शुद्ध शाकाहारी जीवन का पालन करती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited