बोर्ड एग्जाम में 100 बटा 100 लेकर पास हुए ये TV स्टार्स, रिजल्ट देख दांतों तले दबाएंगे उंगली
TV Stars Pass In Board Exam With First Division: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने जबरदस्त मार्क्स के साथ बोर्ड एग्जाम पास किया। इस लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर नकुल मेहता तक का नाम शामिल है।
बोर्ड एग्जाम में फर्स्ट डिवीजन से पास हुए ये सितारे
TV Stars Pass In Board Exam With First Division: बोर्ड का एग्जाम हर किसी की सांसें अटकाने का काम करता है। इसका रिजल्ट जहां कुछ के चेहरे पर खुशी ले आता है तो किसी को उदास कर जाता है। वहीं आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन छात्रों से रूबरू कराएंगे, जो बोर्ड एग्जाम में फर्स्ट डिवीजन से पास हुए। इस लिस्ट में नकुल मेहता से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक का नाम शामिल है। इन टीवी स्टार्स का रिजल्ट देखकर कहा जा सकता है कि ये एक्टिंग में ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी माहिर हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-और पढ़ें
जन्नत जुबैर
जन्नत जुबैर ने बचपन में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। उनकी पढ़ाई की बात करें तो 12वीं में उन्हें 92 प्रतिशत हासिल हुए थे।
नमिश तनेजा
नमिश तनेजा जल्द ही टीवी शो 'खूबसूरत' में नजर आने वाले हैं। उनके अंकों की बात करें तो 12वीं में उन्हें 72 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे।
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी एक्टिंग में ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी सबसे आगे रहीं। उन्हें 10वीं में 65 प्रतिशत तो 12वीं में 78 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे।
नकुल मेहता
नकुल मेहता ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्हें 10वीं में 89 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 92 प्रतिशत अंक मिले थे।
रिद्धी डोगरा
रिद्धी डोगरा की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है। लेकिन वह पढ़ाई में भी बहुत आगे थे। उन्हें 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत अंक हासिल किये थे।
शरद मल्होत्रा
शरद मल्होत्रा का कहना है कि सीखना कभी भी बंद नहीं करना चाहिए। शिक्षा जरूरी है, लेकिन अंक जरूरी नहीं हैं। शरद मल्होत्रा के 12वीं में 79 प्रतिशत अंक थे।
पूजा बनर्जी
पूजा बनर्जी एक्टिंग में ही नहीं पढ़ाई में भी माहिर साबित हुईं। उन्होंने 10वीं कक्षा में जहां 86 प्रतिशत तो 12वीं में 90 प्रतिशत अंक हासिल किये।
मोहसिन खान
मोहसिन खान भी पढ़ाई में अव्वल साबित हुए। उन्होंने 10वीं कक्षा में 88 प्रतिशत तो 12वीं कक्षा में 81 प्रतिशत अंकत प्राप्त किये थे। मोहसिन जल्द ही 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगे।
शिविन नारंग
शिविन नारंगन ने कई टीवी शोज में काम किया है। उन्होंने 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे। शिविंग नारंग का कहना है कि शिक्षा जरूरी है, लेकिन अंक मायने नहीं रखते।
IPL ऑक्शन में इन पांच खिलाड़ियों पर हुई है पैसों की बरसात, जानिए कौन है टॉप पर
इरफान ने पत्नी के मूड से की पर्थ पिच की तुलना, जानें क्या है मामला
Numerology: इस मूलांक वालों से कभी नहीं लें पंगा, इनकी कही हर बात हो जाती है सच!
IPL के पहले सीजन में सबसे महंगे बिकने वाले पांच खिलाड़ी, टॉप पर रहे थे धोनी
डॉक्टर की ड्यूटी के साथ UPSC की तैयारी, तरुणा पहले प्रयास में पास, पहनेंगी IPS की वर्दी
IND W vs AUS W: वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, एलिसा हीली की जगह इस खिलाड़ी को मिली कमान
इस विटामिन की कमी से होती है हाथ-पैरों में झनझनाहट, ज्यादा कम होने पर कांपने लगता है पूरा शरीर, जानें पूर्ति के आसान उपाय
इन चार राशि वालों के जीवन में तबाही मचा देगा शुक्र का मकर राशि में गोचर, चेक करें कहीं आपकी राशि तो इनमें नहीं
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: गाजियाबाद की सदर सीट पर 22 राउंड की गिनती पूरी, करीब 59 हजार से ज्यादा मतों से निकले आगे; जीत तय
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मीरापुर में 18 राउंड की गिनती पूरी, RLD उम्मीदवार को 19 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited