​सास-ससुर की आज्ञाकारी हैं ये टीवी हसीनाएं, मम्मी जी - मम्मी जी कहकर घूमती हैं आगे पीछे​

​रूपाली गांगुली से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक टीवी की ये हसीनाएं अपनी सास-ससुर की लाड़ली हैं, शादी के बाद ये जैसे अपनी माँ के साथ रहती थी वैसे ही ये अपनी सास को भी प्यार करती हैं।

सास-ससुर की लाड़ली हैं ये हसीनाएं
01 / 10

सास-ससुर की लाड़ली हैं ये हसीनाएं

टीवी हसीनाओं को आप शो में अपनी सास के साथ लड़ते झगड़ते या उनसे दुश्मनी लेते हुए देखते होंगे। वहीं टीवी की सास भी अपनी ऑनस्क्रीन बहू पर अत्याचार कम करने का नाम नहीं लेती है, लेकिन आप जानते हो की रियल लाइफ में ये एक्ट्रेस अपनी सास की लाड़ली हैं। ये एक्ट्रेस रियल लाइफ में अपने सास-ससुर की सेवा करती हैं।

रूपाली गांगुली  Rupali Ganguly
02 / 10

रूपाली गांगुली ( Rupali Ganguly)

टीवी की अनुपमा ऑनस्क्रीन जितना प्यार और सम्मान पूरे परिवार को देती है उतना ही वह अपनी सगी सास को देती है। अनुपमा हाल ही में अपनी मां और सास को लेकर गोवा घूमने गई थी। वह परिवार की हर जरूरत का ध्यान रखती है।

दीपिका कक्कड़  Dipika Kakkar
03 / 10

दीपिका कक्कड़ ( Dipika Kakkar)

ससुराल सिमर का फ़ेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहीम संग निकाह किया था। दीपिका पूरे परिवार के साथ शोएब के घर में रहती है। दीपिका और उसकी सास की बान्डिंग को आप उनके ब्लॉग में देख सकता हैं।

देबीना बनर्जी  Debina Bonnerjee
04 / 10

देबीना बनर्जी ( Debina Bonnerjee )

टीवी की सीता के रूप में फेमस देबीना बनर्जी आज दो बेटियों की माँ है। देबीना ने गुरमीत चौधरी से शादी की है, वह अपने पति के साथ-साथ अपनी सास की भी लाड़ली है। देबीना की सास अक्सर उससे मिलने मुंबई आती है।

अंकिता लोखण्डे Ankita Lokhande
05 / 10

अंकिता लोखण्डे( Ankita Lokhande)

अंकिता लोखण्डे की सास को आपने बिग बॉस 17 में देखा होगा। हालांकि वह केवल एक शो था, लेकिन असलियत यह हिय की अंकिता की सास और अंकिता की आपस में बहुत बनती है। विक्की आज भी अपने परिवार के साथ रहता है।

दीपिका सिंग  Dipika Singh
06 / 10

दीपिका सिंग ( Dipika Singh)

मंगल लक्ष्मी एक्ट्रेस दीपिका सिंह रियल लाइफ में भी बेहद संस्कारी है। दीपिका हर त्योहार पर अपनी सास को गिफ्ट देती है। वह अपनी सास के साथ रहती है और पूरे परिवार का ख्याल रखती है ।

ऐश्वर्या शर्मा  Aishwarya Sharma
07 / 10

ऐश्वर्या शर्मा ( Aishwarya Sharma)

गुम है किसी के प्यार में फ़ेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने लॉकडाउन में नील भट्ट से शादी की थी। नील और ऐश्वर्या की ये लव मैरिज थी। ऐश्वर्या अपने पति को जितना प्यार करती है उससे कहीं ज्यादा अपनी सास का ख्याल रखती है।

माही वीज  Mahi Vij
08 / 10

माही वीज ( Mahi Vij)

माही वीज और जय भानुशाली की माँ अन्नू दोनों माँ बेटी की तरह रहती हैं। माही अपनी सास के साथ ही मुंबई में रहती है।

दिव्यांका त्रिपाठी  Divyanka Tripathi
09 / 10

​दिव्यांका त्रिपाठी ( Divyanka Tripathi)

दहिया परिवार की बहू बनी दिव्यांका त्रिपाठी अपने ससुराल में बड़े लाड़-प्यार के साथ रहती है। एक्ट्रेस कई बार अपने सास-ससुर के साथ तवीरें साझा भी करती हैं। एक्ट्रेस होने के बाद भी दिव्यांका सास की सेवा करने से मना नही करती।

गिन्नी चतरथ  Ginni Chatrath
10 / 10

गिन्नी चतरथ ( Ginni Chatrath)

कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी अपनी सास की लाड़ली बहू है। दोनों की बान्डिंग को आप कपिल के शो पर भी देख सकते हैं। वहीं जब भी कपिल कहीं बाहर जाता है उसके साथ उसका पूरा परिवार नजर आता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited