बच्चे को किनारे रख पैसों के पीछे भागीं ये TV हसीनाएं, काम को ही बना लिया जीवन संसार

TV Actresses don't have children: टीवी इंडस्ट्री की कुछ हसीनाएं ऐसी हैं जो काम के चलते मां नहीं बन पाईं हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए इस खास रिपोर्ट में नाम।

01 / 07
Share

काम के चक्कर में मां नहीं बन रही ये TV हसीनाएं

TV Actresses don't have children: टीवी एक्ट्रेसेस अपने काम के प्रति काफी ज्यादा सीरियस रहती हैं और ऐसे में वो सभी का दिल भी जीतती हैं। इसी के साथ देखा गया की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो काम के चक्कर में मां नहीं बन पाईं है। जहां के तरफ शादी को बहुत साल हो गए हैं, वहीं दूसरी तरफ फैंस भी गुड न्यूज सुनने को तरस रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस ख़ास रिपोर्ट में जानिए इन टीवी हसीनाओं के नाम।

02 / 07
Share

दिव्यांका त्रिपाठी दहिया (Divyanka Tripathi Dahiya)

ये है मोहब्बतें सीरियल फेम दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया की कैसे उनके घरवाले बच्चे पैदा करने को जोर दे रहे हैं।

03 / 07
Share

श्रद्धा आर्य (Shraddha Arya)

2021 में शादी करने के बाद श्रद्धा आर्य का पूरा ध्यान सीरियल कुंडली भाग्य में है। ऐसे में एक्टर्स ने कोई बेबी प्लानिंग को लेकर जिक्र नहीं किया है।

04 / 07
Share

मोना सिंह (Mona Singh)

टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिंग से परचम फेहरा चुकी मोना सिंह भी आज तक शादी के इतने साल मां नहीं बन पाईं हैं।

05 / 07
Share

सनाया ईरानी (Sanaya Irani)

टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी और मोहित सहगल ने साल 2016 में सात फेरे लिए थे, लेकिन शादी के 8 साल भी दोनों का कोई बच्चा नहीं है।

06 / 07
Share

मौनी रॉय (Mouni Roy)

2021 में मौनी रॉय ने बिजनेसमैन सूरज नंबियार से शादी की थी। अब फैंस एक्ट्रेस की गुड न्यूज वाली खबर जल्द सुनना चाहते हैं, हालांकि अभी मौनी काम पर ध्यान दे रही हैं।

07 / 07
Share

सरगुन मेहता (Sargun Mehta)

सरगुन मेहता