बिल्ली की तरह आंखें मूंदकर चोरी की कहानियों से बना डालीं ये 7 फिल्में, सालों बाद खुला इन डारेक्टर्स का काला चिट्ठा

Bollywood Movies copied from Hollywood: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई कृति सेनन और काजोल की दो पट्टी की काफी आलोचनाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि ये नेहा धूपिया की मूवी शीशा की कॉपी है। यह पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड ने किसी फिल्म से कहानी कॉपी की है। आइए आपको कुछ ऐसी ब्लॉकबस्टर मूवीज के बारे में बताते हैं, जिनकी कहानियां कहीं न कहीं से कॉपी हैं।

दो पट्टी ही नहीं बल्कि इन 7 फिल्मों की कहानी भी थी कॉपी दर्शकों को सालों बाद चला पता
01 / 09

दो पट्टी ही नहीं बल्कि इन 7 फिल्मों की कहानी भी थी कॉपी, दर्शकों को सालों बाद चला पता

Bollywood Movies copied from Hollywood: काजोल-कृति सेनन की हालिया रिलीज मूवी दो पट्टी इन दिनों आलोचनाओं का सामना कर रही है क्योंकि इस पर कहानी कॉपी करने का आरोप लग रहा है। दो पट्टी से पहले भी कुछ फिल्मों की कहानी कॉपी की गई थी, जिनके बारे में लोगों को काफी समय तक पता ही नहीं था। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनकी कहानी ओरिजनल नहीं थी। और पढ़ें

अग्निपथ Agneepath
02 / 09

अग्निपथ (Agneepath)

जिन दिनों अमिताभ बच्चन का करियर ढलान पर था तब उन्होंने अग्निपथ नाम की एक फिल्म की, जिसने उन्हें फिर से पैरों पर खड़ा कर दिया। हालांकि अग्निपथ की रिलीज के सालों बाद पता चला कि अग्निपथ हॉलीवुड मूवी स्कारफेस की कॉपी थी।

ब्लैक Black
03 / 09

ब्लैक (Black)

संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई ब्लैक में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी ने कमाल की एक्टिंग की थी। इस फिल्म के लिए दोनों को काफी तारीफें मिली थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि संजय लीला भंसाली की ये मूवी द मिरेकल वर्कर की कॉपी थी।

दो पट्टी Do Patti
04 / 09

दो पट्टी (Do Patti)

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई दो पट्टी में काजोल और कृति सेनन अहम किरदारों में दिखाई दे रही हैं। इस फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है। इसके साथ-साथ फिल्म पर कहानी कॉपी करने का आरोप भी लग रहा है। बताया जा रहा है कि ये नेहा धूपिया की शीशा की कॉपिड है।

सरकार Sarkar
05 / 09

सरकार (Sarkar)

अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म सरकार का डायरेक्शन राम गोपाल वर्मा ने किया था। राम गोपाल वर्मा की ये आखिरी अच्छी फिल्मों में से एक थी। सरकार की कहानी गॉडफादर से कॉपिड थी। अगर आप दोनों फिल्मों की कहानियां देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि राम गोपाल वर्मा ने कितनी खूबसूरती से गॉडफादर की कहानी को कॉपी किया है।

जिस्म Jism
06 / 09

जिस्म (Jism)

जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु की फिल्म जिस्म को कोई कैसे ही भूल सकता है। इसके गाने आज भी कपल्स रिपीट पर सुनते हैं। फिल्म जिस्म की कहानी भी हॉलीवुड फिल्म द बॉडी हीट से ली गई थी।

कांटे Kaante
07 / 09

कांटे (Kaante)

संजय दत्त और अमिताभ बच्चन की मल्टीस्टारर थ्रिलर कांटे बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। हॉलीवुड फिल्म रिजर्वायर डॉग्स संजय गुप्ता की कांटे से काफी समय पहले रिलीज हुई थी।

लाइफ इन अ मेट्रो Life in a metro
08 / 09

लाइफ इन अ मेट्रो (Life in a metro)

लाइफ इन अ मेट्रो अनुराग बसु की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। माना जाता है कि इसे वक्त के साथ कल्ट का दर्जा मिलेगा लेकिन क्या आपको पता है कि अनुराग बसु की ये मूवी द अपार्टमेंट की कॉपी थी?

मर्डर Murder
09 / 09

मर्डर (Murder)

इमरान हाशमी और मलाइका अरोड़ा ने फिल्म मर्डर में इतने बोल्ड सीन्स दिए थे कि लोग भी हैरान रह गए थे। मर्डर के सिडक्टिव सीन्स की चर्चाएं आज तक होती हैं। हालांकि बहुत कम लोगों को पता है कि इमरान-मलाइका की ये सुपरहिट फिल्म अनफेथफुल की कॉपी थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited