EID 2025: करीना कपूर ने पति सैफ और पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट की ईद, कुणाल खेमू ने बनाई खीर
EID 2025: आज यानी 31 मार्च को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। रमजान के मुबारक महीने के खत्म होने के बाद ईद का त्योहार खुशियां लेकर आता है। इस दिन को आम के साथ-साथ खास भी शानदार तरीके से मनाते हैं। हाल ही में पटौदी परिवार ने शानदार तरीके से ईद मनाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

EID 2025: करीना कपूर ने पति सैफ और पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट की ईद, कुणाल खेमू ने बनाई खीर
बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक सैफ अली खान और करीना कपूर खान मुंबई में अपने घर पर परिवार के साथ हर त्यौहार को धूम-धाम से मनाते हैं। हाल ही में कपल ने मिलकर ईद का जश्न मनाया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर ईद का जश्न मनाते हुए पटौदी परिवार की तस्वीरे जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहं हैं। इस फोटो में सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू खीर बनाते हुए नजर आ रहे हैं। आइए देखते हैं पटौदी परिवार की ईद का जश्न।

सैफ अली खान और उनकी बहनें
ईद की पार्टी की तस्वीरों में सैफ और सोहा बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। वही फोटो में सैफ अली खान की दूसरी बहन सबा पटौदी भी नजर आ रही है। तीनों ट्विनिंग करते हुए ग्रीन ड्रेस में नजर आ रहे हैं।

पटौदी परिवार की ईद
इस फोटो में पूरा परिवार ईद का जश्न मनाते हुए नजर आ रहा है,लेकिन इस तस्वीर में सैफ अली खान के दोनों बच्चे नजर नहीं आ रहे हैं।

सिंपल सूट में करीना लगी अप्सरा
फोटो में करीना कपूर सलवार सूट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं, जबकि सैफ अली खान लाइट ग्रीन कुर्ता में कमाल के लग रहे हैं। दूसरी ओर सोहा हरे रंग के कॉर्ड सेट में खूबसूरत लग रही है वही उनके पति ने बैंगनी रंग का कुर्ते कैरी किया है।

सेवइयां पकाते नजर आए कपल
इस फोटो में सोहा और कुणाल रसोई में सेवइयां पकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बार ईद की पार्टी सोहा अली के घर में हुई।

सेवइयां के बिना ईद?
तस्वीर देखकर लग रहा है कि कुणाल खेमू काफी अच्छी खीर बना रहे हैं।सोहा ने लिखा, "क्या सेवइयां के बिना ईद भी होती है? हमारी तरफ से आपको ईद मुबारक।"

सैफ पर हमला
15 जनवरी 2025 को सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था। जिससे वह घायल हो गए थे।

बर्मिंघम टेस्ट की छोटी सी पारी में बड़ा धमाल कर गए ऋषभ पंत

शुभमन गिल बने ये कारनामा करने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान

वैभव सूर्यवंशी ने भारत के लिए रचा इतिहास, इंग्लैंड के उड़ा दिए होश

अपनी ही बात से पलटे गंभीर, इस खिलाड़ी के साथ कर दी नाइंसाफी

57 साल के अक्षय कुमार ने इस खास पानी को बताया सेहत के लिए अमृत, बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए बेस्ट

सेहत के लिए टॉनिक का काम करती है कॉफी, टल जाएगा लिवर की गंभीर बीमारियों का खतरा, शोध में हुआ खुलासा

Delhi Weather: दिल्ली में मानसून सुस्त, छिटपुट बारिश ने बढ़ाई उमस; जानें कब खुलकर बरसेंगे बदरा?

IND vs ENG 2nd Test day 1 Highlights: शुभमन गिल ने जड़ा कप्तानी शतक, टीम इंडिया ने की शानदार शुरुआत

ओंकार साल्वी बने रहेंगे मुंबई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, चीफ सेलेक्टर का कार्यकाल भी बढ़ा

Wimbledon 2025: पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंची युकी भांबरी-रॉबर्ट गैलोवे की जोड़ी, बोपन्ना हुए बाहर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited