ढलती जवानी में इन TV सितारों को चढ़ा आशिकी का बुखार, शादी-ब्याह से दूर-दूर तक नहीं है लेना-देना

TV Stars In Love Relationship Not Care About Marriage Any More: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो ढलती जवानी में आशिकी का बुखार सिर पर लिये घूम रहे हैं। लेकिन शादी से उनका दूर-दूर तक वास्ता नहीं है। इस लिस्ट में एजाज खान से लेकर अश्लेषा सावंत तक शामिल हैं।

ढलती जवानी में चढ़ा इन टीवी सितारों को आशिकी का खुमार
01 / 08

ढलती जवानी में चढ़ा इन टीवी सितारों को आशिकी का खुमार

TV Stars In Love Relationship Not Care About Marriage Any More: बॉलीवुड के कई सितारों के बारे में सुनने को मिला है कि उन्हें रिलेशनशिप में सालों बीत गए हैं, लेकिन शादी से उनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। ऐसा ही हाल टीवी के कई सितारों का भी है, जो ढलती जवानी में इश्क तो खूब लड़ा रहे हैं। लेकिन शादी से उनका अभी कोई वास्ता नहीं है। इस लिस्ट में अश्लेषा सावंत से लेकर एक्टर एजाज खान तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-और पढ़ें

अश्लेषा सावंत Ashlesha Sawant
02 / 08

अश्लेषा सावंत (Ashlesha Sawant)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत बीते कई सालों से एक्टर संदीप बसवाना के साथ रिलेशनशिप में हैं। लेकिन उनकी शादी का दूर-दूर तक अभी कोई पता नहीं है।

राहुल देव Rahul Dev
03 / 08

राहुल देव (Rahul Dev)

राहुल देव एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे के साथ बीते कई सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं। दोनों की शादी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। राहुल देव और मुग्धा गोडसे अपने रिलेशनशिप के कारण अक्सर चर्चा में भी रहते थे।

डेलनाज ईरानी Delnaaz Irani
04 / 08

डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी ने राजीव पॉल संग शादी की थी। लेकिन उनसे तलाक लेने के बाद डेलनाज ईरानी अब डीजे पर्सी के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि उन्होंने भी अभी तक शादी के बारे में कोई विचार नहीं बनाया है।

शालीन भनोट Shalin Bhanot
05 / 08

शालीन भनोट (Shalin Bhanot)

एक्टर शालीन भनोट को लेकर खबर थी कि वह अपनी 'बेकाबू' की को-स्टार ईशा सिंह को डेट कर रहे हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए जाते वक्त ईशा सिंह शालीन भनोट को छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर भी आई थीं।

कुशाल टंडन Kushal Tandon
06 / 08

कुशाल टंडन (Kushal Tandon)

टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने अपनी धांसू एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। कुशाल टंडन को लेकर खबर है कि वह अपने से 10 साल छोटी शिवांगी जोशी को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार साथ भी देखा गया है।

एजाज खान Eijaz Khan
07 / 08

एजाज खान (Eijaz Khan)

एजाज खान की बीते साल दिसंबर में ही पवित्रा पुनिया संग सगाई टूटी है। वहीं टेली टॉक/टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, एजाज खान को फिर किसी मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया है, जिसके साथ वह रोमांटिक होते हुए भी नजर आए।

मलाइका अरोड़ा Malaika Arora
08 / 08

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)

टीवी रियलिटी शो की जज मलाइका अरोड़ा पर भी आशिकी का खुमार चढ़ा हुआ है। वह कई सालों से अर्जुन कपूर को डेट कर रही थीं। लेकिन बीते कुछ वक्त से उनके और अर्जुन कपूर के बीच दरार पड़ने की खबरें आ रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited