माँ ना बनने के लिए इन 7 हसीनाओं ने कराए गर्भाशय के Egg Freeze, अब औलाद के सुख के लिए तरस रही है गोद
Actresses Freeze Their Eggs: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ हसीनाएं है जिन्होंने माँ ना बनने के लिए अपने एग फ्रिज करा लिए ताकि वह प्रेग्नेंट ना हो सकें। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन एक्ट्रेसेस के नाम।
बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने गर्भ के एग कराए फ्रिज
Actresses Freeze Their Eggs: बॉलीवुड इंडस्ट्री में गर्भाशय का एग फ्रिज कराना इस समय एक ट्रेंड सा हो गया है। ऐसे में यह ऑपरेशन कराकर एक्ट्रेस शादी तक नहीं कर रही है। अभी हाल ही में ईशा गुप्ता ने भी इस बारे में बात करते हुए बताया की उन्होंने एग फ्रिज करा लिए हैं, जिसे सुन सभी को झटका लगा। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में बताएंगे उन हसीनाओं के नाम। और पढ़ें
ईशा गुप्ता (Esha Gupta)
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान बताया की उन्होंने अपने एग फ्रिज करा लिए हैं। लेकिन उन्होंने यह भी कहा की वह जल्द ही शादी करने वाली है और बच्चे भी उन्हे चाहिए हैं।
मोना सिंह (Mona Singh)
मोना सिंह ने 34 साल की उम्र में अपने अंडे फ्रीज करने का फैसला लिया था। इसी के साथ साल 2019 में उन्होंने शादी की लेकिन आज तक उनकी कोई औलाद नहीं है।
नेहा पेंडसे (Neha Pendse)
एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की शादी के 8 महीने के बाद फैसला किया की वह माँ नहीं बनना चाहती। ऐसे में उन्होंने फैसला किया वह अपने गर्भाशय के अंडे फ्रिज कराएंगी।
राखी सावंत (Rakhi Sawant)
कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत के एक्स पति आदिल दुर्रानी ने यह दावा किया था की एक्ट्रेस कभी माँ नहीं बन सकती हैं। उन्होंने बताया की डॉक्टर का कहना है की एग फ्रिज कराने की वजह से वह बच्चा पैदा नहीं कर सकती हैं।
तनिशा मुखर्जी (Tanisha Mukherji)
एक्ट्रेस काजोल की बहन तनिशा मुखर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की उन्होंने अपने गर्भाशय के एग फ्रिज करा लिए हैं। 46 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने शादी नहीं राचाई ना ही कोई औलाद है।
डायना हेडेन (Diana Hayden)
एक्ट्रेस डायना हेडेन ने पहली बार 2016 में आठ साल पहले जमे हुए अंडों से बच्चे को जन्म दिया था। इसी के साथ वो शो बिग बॉस 2 में भी नजर आ चुकी हैं।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में हर सब्जेक्ट में होगी शिक्षकों की भर्तियां, 10758 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited