Elvish Yadav Snake Venom Case: 96 घंटो की जेल, एल्विश यादव केस में अब तक आए ये 7 मोड़

Elvish Yadav Snake Venom Case: एल्विश यादव को जेल में बंद हुए 96 घंटो से ज्यादा का समय हो गया है। इस बीच अब उनके पिता और माता के बयान भी सामने आ रहे हैं। इस बीच अब उनके केस में कई मोड़ आ गए हैं, उनके दोस्तों की गिरफ्तारी से लेकर एल्विश की बेल लगातार रिजेक्ट की जा रही है। अब कोर्ट ने एल्विश को सांप के जहर केस में जेल भेज दिया है। वकीलों की हड़ताल की वजह से उनकी जमानत भी बार बार रद्द हो रही है। एल्विश यादव को 3 कैदियों के बैरक से क्वारंटाइन बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। आइए इन अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।

01 / 08
Share

96 घंटो से जेल में एल्विश

ल्विश यादव को जेल में बंद हुए 96 घंटो से ज्यादा का समय हो गया है। इस बीच अब उनके पिता और माता के बयान भी सामने आ रहे हैं। इस बीच अब उनके केस में कई मोड़ आ गए हैं, उनके दोस्तों की गिरफ्तारी से लेकर एल्विश की बेल लगातार रिजेक्ट की जा रही है। अब कोर्ट ने एल्विश को सांप के जहर केस में जेल भेज दिया है। आइए इन अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।

02 / 08
Share

पुलिस ने लिया एक्शन

17 मार्च 2024 को गौतमबुद्ध नगर की पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें रेव पार्टी केस में गिरफ्तार कर लिया था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

03 / 08
Share

जेल में निकले आंसू

एल्विश यादव के पिता ने बताया कि जब वह यूट्यूबर से मिलने के लिए जेल में गए थे तो उन्होंने रोते हुए जेल से बाहर निकालने की विनती की थी।

04 / 08
Share

दोस्तों की भी गिरफ्तारी

पुलिस ने आज इस मामले में एल्विश यादव के दो दोस्तों ईश्वर और विनय को गिरफ्तार किया है।

05 / 08
Share

वकील का बयान

एल्विश यादव के वकीन ने एक बयान में बताया है कि वह बार-बार बेल की गुजारिश कर रहे हैं हालांकि यह रिजेक्ट हो जा रही है।

06 / 08
Share

मिला सितारों का सपोर्ट

एल्विश यादव को अभिषेक कुमार के साथ ही कई सितारों ने सपोर्ट किया है, और उनके परिवार के इस मुश्किल वक्त में मदद कर रहे हैं।

07 / 08
Share

​क्यों नहीं मिल रही बेल?

एल्विश यादव के वकील का कहना है कि इस समय सभी वकील हड़ताल पर चल रहे हैं, इसी वजह से उन्हें बेल नहीं मिल पा रही है।

08 / 08
Share

माता-पिता परेशान

एल्विश की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके माता-पिता भी काफी परेशान हैं और उनके आंसू भी निकल रहे हैं, उन्होंने बताया कि 3 दिनों से उन्होंने भी खाना नहीं खाया है।