Elvish Yadav Snake Venom Case: हवाबाजी के लिए एल्विश ने फैंस से बोले ये 7 झूठ, रोते हुए पिता ने TV पर खोली सच्चाई

Elvish Yadav Snake Venom Case: यूट्यूबर एल्विश यादव 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। बीते 17 मार्च को एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पिछले साल एल्विश पर नोएडा के सेक्टर 49 थाना में एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस ने गिरफ्तार कर एल्विश को कोर्ट में पेश किया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एल्विश को जेल में 3 दिन हो गए हैं। गिरफ्तारी के बाद अब उनके पिता का बयान आया है।

एल्विश यादव की सच्चाई आई सामने
01 / 05

​एल्विश यादव की सच्चाई आई सामने

Elvish Yadav Snake Venom Case: एल्विश यादव के गिरफ्तार होने के बाद, उनके पिता का बयान काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि एल्विश के पास कोई लग्जरी गाड़ी नहीं है। ना ही उसके पास दिल्ली-एनसीआर में कोई फ्लैट है। उसके पास एक फॉर्च्यूनर और वैगनआर कार है। फॉर्च्यूनर पर लोन चल रहा है। साथ ही यूट्यूब की कमाई से उसका नया घर नहीं बन रहा है। यह घर एल्विश के पिता के पैसे से बन रहा है।और पढ़ें

लग्जरी गाड़ियों का मालिक नहीं है एल्विश
02 / 05

लग्जरी गाड़ियों का मालिक नहीं है एल्विश

एल्विश यादव के पास कोई भी लग्जरी गाड़ी नहीं है। वह जो भी गाड़ियां दिखाते हैं वह सिर्फ हवाबाजी। शूट के लिए किराए पर लेते थे। इसका खुलासा पिता ने किया है।

नया घर यूट्यूब की कमाई से नहीं पापा के लोन से बन रहा है
03 / 05

नया घर यूट्यूब की कमाई से नहीं पापा के लोन से बन रहा है

एल्विश यादव का नया घर उनके यूट्यूब की कमाई से नहीं बन रहा है। यह घर उनके पिता की कमाई से बन रहा है।

दुबई वाला घर फेक
04 / 05

दुबई वाला घर फेक

एल्विश का दुबई में भी कोई घर नहीं है। इसका खुलासा एल्विश के पिता ने किया है।

पार्टियों के शौकीन
05 / 05

पार्टियों के शौकीन

एल्विश पार्टियों के शौकीन हैं। वह अपने वीडियो के लिए ही महंगी गाड़ियों को किराये पर लेता था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited