होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

रियलिटी शो जीतकर घमंड के झाड़ पर चढ़ बैठा इन TV सितारों का दिमाग, दुनिया को समझने लगे छोटा

TV Star Become Arrogant after Winning Reality Show: टीवी इंडस्ट्री के ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने रियलिटी शो जीतकर घमंड के रास्ते में चल पढे। साथ ही मेकर्स को सेट पर तंग करने लगे थे, जानिए उन सितारों के नाम टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

रियलिटी शो जीत घमंडी हुए ये TV सितारे रियलिटी शो जीत घमंडी हुए ये TV सितारे
01 / 07
Share

​रियलिटी शो जीत घमंडी हुए ये TV सितारे

TV Star Become Arrogant after Winning Reality Show: टीवी इंडस्ट्री के कलाकार अक्सर अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। सिर्फ यही नहीं वह एक्टिंग के साथ रियलिटी शो में भी अपना जलवा दिखाते हैं। लेकिन दर्शकों के कहना होता है की फिर वह घमंड के झाड़ पर चढ़ गए हैं। आज हम इसी रिपोर्ट में बताएंगे की उन सितारों का नाम जो रियलिटी शो कर दुनिया को छोटा समझने लगे। ​

दृष्टि धामी Drashti Dhami दृष्टि धामी Drashti Dhami
02 / 07
Share

दृष्टि धामी (Drashti Dhami)​

टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी के एक्टिंग के कई फैंस मुरीद हुए, उन्होंने एक से बढ़ एक हिट सीरियल दिए। दृष्टि ने झलक दिखलाजा 6 जीता लेकिन कुछ समय बाद वह सेट पर नखरे दिखाने लगी।

03 / 07
Share

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal)

बिग बॉस ओटीटी जितने के बाद कहा जाता है की एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल घमंडी हो गई हैं और सेट पर मेकर्स को खूब परेशान करती है। एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रोल होती रहती हैं।

04 / 07
Share

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)

भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी एक किरदार से शोहरत पाने के बाद शिल्पा शिंदे पर आरोप लगे की वह मेकर्स को परेशान करने लगी थी। यही नहीं बिग बॉस 11 के बाद उनपर काफी एटीट्यूड होने का इल्जाम लगा।

05 / 07
Share

एल्विश यादव (Elvish Yadav)

ऐसा माना जा रहा है की बिग बॉस ओटीटी 2 और यूट्यूब पर फेमस होने के बाद एल्विश यादव घमंडी हो गए हैं। सिर्फ यही उनपर इस समय दर्जन से भी ज्यादा केस चल रहे हैं।

06 / 07
Share

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

स्टार प्लस का शो स्मार्ट जोड़ी जितने के बाद अंकिता लोखंडे को लोगों ने घमंडी कहकर पुकारा। साथ ही बताया की बिग बॉस 17 के दौरान वो ओवरकॉन्फिडेंट भी थी।

07 / 07
Share

मनीषा रानी (Manisha Rani)

बिग बॉस ओटीटी 2 और झलक दिखलाजा जितने के बाद मनीषा रानी की फैन फालोइंग काफी बढ़ गई है। लेकिन उनके बयान एक्ट्रेस पर भारी पढ़ते हुए नजर आते हैं।