रियलिटी शो जीतकर घमंड के झाड़ पर चढ़ बैठा इन TV सितारों का दिमाग, दुनिया को समझने लगे छोटा
TV Star Become Arrogant after Winning Reality Show: टीवी इंडस्ट्री के ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने रियलिटी शो जीतकर घमंड के रास्ते में चल पढे। साथ ही मेकर्स को सेट पर तंग करने लगे थे, जानिए उन सितारों के नाम टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।


रियलिटी शो जीत घमंडी हुए ये TV सितारे
TV Star Become Arrogant after Winning Reality Show: टीवी इंडस्ट्री के कलाकार अक्सर अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। सिर्फ यही नहीं वह एक्टिंग के साथ रियलिटी शो में भी अपना जलवा दिखाते हैं। लेकिन दर्शकों के कहना होता है की फिर वह घमंड के झाड़ पर चढ़ गए हैं। आज हम इसी रिपोर्ट में बताएंगे की उन सितारों का नाम जो रियलिटी शो कर दुनिया को छोटा समझने लगे।


दृष्टि धामी (Drashti Dhami)
टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी के एक्टिंग के कई फैंस मुरीद हुए, उन्होंने एक से बढ़ एक हिट सीरियल दिए। दृष्टि ने झलक दिखलाजा 6 जीता लेकिन कुछ समय बाद वह सेट पर नखरे दिखाने लगी।
दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal)
बिग बॉस ओटीटी जितने के बाद कहा जाता है की एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल घमंडी हो गई हैं और सेट पर मेकर्स को खूब परेशान करती है। एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रोल होती रहती हैं।
शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)
भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी एक किरदार से शोहरत पाने के बाद शिल्पा शिंदे पर आरोप लगे की वह मेकर्स को परेशान करने लगी थी। यही नहीं बिग बॉस 11 के बाद उनपर काफी एटीट्यूड होने का इल्जाम लगा।
एल्विश यादव (Elvish Yadav)
ऐसा माना जा रहा है की बिग बॉस ओटीटी 2 और यूट्यूब पर फेमस होने के बाद एल्विश यादव घमंडी हो गए हैं। सिर्फ यही उनपर इस समय दर्जन से भी ज्यादा केस चल रहे हैं।
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)
स्टार प्लस का शो स्मार्ट जोड़ी जितने के बाद अंकिता लोखंडे को लोगों ने घमंडी कहकर पुकारा। साथ ही बताया की बिग बॉस 17 के दौरान वो ओवरकॉन्फिडेंट भी थी।
मनीषा रानी (Manisha Rani)
बिग बॉस ओटीटी 2 और झलक दिखलाजा जितने के बाद मनीषा रानी की फैन फालोइंग काफी बढ़ गई है। लेकिन उनके बयान एक्ट्रेस पर भारी पढ़ते हुए नजर आते हैं।
दादी-नानी के जमाने की गोरी मेम बनीं राधिका मर्चेंट, ऐसे लपेटी साड़ी की देखता रहा हर कोई, गहनों के आगे खुद नीता जी की भी बोलती हुई होगी बंद
सच्चे प्यार की तलाश में सफेद होने लगे हैं TV के इन हैंडसम हंक के बाल, 40 की कगार पर भी नहीं बन रहा शादी का योग
ऋषियों की बात पर विज्ञान की मुहर! जानें ब्रह्म मुहूर्त में बिस्तर छोड़ देने के क्या हैं फायदे
Lucky Birds: बंद किस्मत का ताला खोल देते हैं ये पक्षी, दिख जाएं तो मान लें बरसने वाली है मां लक्ष्मी की कृपा
भैंस-बकरी नहीं इस जानवर का दूध पीता है अंबानी परिवार, यहां से ताजा-ताजा दूध जाता है एंटीलिया, तबेला और ठाठ देख रहेंगे दंग
Mohanlal Suspense Thriller Movies: मोहनलाल की इन सस्पेंस से भरी फिल्मों को देख हलक अटक जाएगी सांस, क्लाइमेक्स है सोच से परे
KVS Admission 2025 26: आज से शुरू हुए बालवाटिका 2 और कक्षा 2 से 12 के लिए एडमिशन, जानें कब तक कर सकेंगे पंजीकरण
Gold Price Outlook: क्या सोने के दाम हमेशा बढ़ते रहेंगे? आंकड़े दे रहे गिरावट का संकेत, एक्सपर्ट्स से जानें क्या होनी चाहिए स्ट्रेटेजी
27 करोड़ के ऋषभ पंत ने IPL 2025 में दूसरा मैच हारने के बाद दिया ये बयान
Girl Dance Video: लंगूर के साथ रील बनाने लगी लड़की, तभी जो हुआ देखकर हंसी ना रुकेगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited