Emraan Hashmi Birthday : फैंस के साथ Emraan ने काटा 45वें जन्मदिन का केक, सादगी भरे अंदाज में आए नजर

Emraan Hashmi Birthday Pic : बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो इमरान हाश्मी आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने फैंस को मीडिया के साथ केक काटा। इस मौके पर वह बेहद सिंपल लुक में नजर आए। आइए आपको दिखाते हैं लेटेस्ट तस्वीरें ।

01 / 07
Share

इमरान हाशमी ने मनाया जन्मदिन

जन्नत, मर्डर, आशिक बनाया, गैंगस्टर जैसी फिल्मों से यूथ के दिल में अपनी अलग जगह बनाने वाले इमरान हाशमी आज 45 के हो गए हैं। अपनी फिल्मों और गानों से लोगों के बीच छाने वाले इमरान आज भी एक्टिंग में झंडे गाड़ रहे हैं। आज जन्मदिन के मौके पर स्टार ने मीडिया और फैंस के साथ केक काटा और तस्वीरें खिंचवाई। आइए आपको दिखाते हैं इमरान की जन्मदिन की ये तस्वीरें।

02 / 07
Share

45 के हुए इमरान हाशमी

बॉलीवुड स्टार इमरान हाशमी आज 45 वर्ष के हो गए हैं। स्टार की फिटनेस देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है।

03 / 07
Share

मीडिया के साथ काटा केक

इमरान को विश करने के लिए पैपराजी और फैंस उनके घर के बाहर गए। जहां एक्टर ने सभी को खुश करते हुए केक काटकर जश्न मनाया।

04 / 07
Share

साधारण लुक में इमरान

इमरान हाशमी जन्मदिन पर सिम्पल टीशर्ट और जींस में नजर आए। वह हमेशा के तरह बेहद साधारण दिखाई दिए।

05 / 07
Share

सोशल मीडिया से दूर

इमरान हाशमी अपनी लाइफ को बेहद पर्सनल रखते हैं, वह सोशल मीडिया से दूर रहते हैं और अपने परिवार को भी दूर ही रखते हैं। उन्हें बेहद कम पार्टी इवेंट में स्पॉट किया जाता है।

06 / 07
Share

ढेर सारी बधाई

फैंस ने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी और उनके साथ तस्वीरें ली।

07 / 07
Share

इमरान का कमबैक

इमरान हाशमी ने लंबे समय बाद बॉलीवुड में अपना कमबैक किया है। उन्होंने फिल्म टाइगर 3 में विलेन का किरदार कर सबको हैरानी में डाल दिया था। इसके बाद वह ए वतन मेरे वतन में नजर आए। वहीं इमरान के पास एक से बढ़कर एक फिल्मे अभी लिस्ट में शामिल हैं।