​Esha Deol समेत इन हसीनाओं ने सुकूनभरी जिंदगी के लिए थामा बिजनेसमैन का हाथ, कुछ की खुली किस्मत तो कुछ का हुआ तलाक

Esha Deol to Sonam Kapoor these Actress Married to Business Man: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने एक सुकून भरी जिंदगी जीने के लिए बिजनेस मैन भरत तख्तानी के साथ शादी की थी। हालांकि अब दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है। जिसके साथ ही बॉलीवुड की उन हसीनाओं की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं। जिन्होंने बिजनेस मैन को ही अपना जीवन साथी चुना था। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

बिजनेस मैन संग रचाई शादी
01 / 08

बिजनेस मैन संग रचाई शादी

ईशा देओल ने पति भरत तख्तानी से तलाक ले लिया है। हालांकि ईशा ने एक सुकून भरी जिंदगी जीने के लिए बिजनेस मैन भरत तख्तानी से शादी की थी। जिसके साथ ही बॉलीवुड की उन हसीनाओं की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने बिजनेस मैन को ही अपना जीवन साथी चुना था। इस लिस्ट में सोनम कपूर से लेकर आसिन का नाम भी शामिल है। आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।और पढ़ें

सोनम कपूर Sonam Kapoor
02 / 08

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी बड़े बिजनेस मैन आनंद अहूजा के साथ शादी कर ली है। अब सोनम कपूर अपने पति के साथ सुकून की जिंदगी बिता रही हैं।

शिल्पा शेट्टी  Shilpa Shetty
03 / 08

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी बिजनेस मैन राज कुंद्रा संग शादी कर ली थी। अब वह सुकून भरी जिंदगी जी रही हैं और फिल्मों में भी काम कर रही हैं।

ईशा देओल Esha Deol
04 / 08

ईशा देओल (Esha Deol)

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) ने भी बिजनेस मैन भरत तख्तानी के साथ शादी की थी, हालांकि अब दोनों ने तलाक ले लिया है और अलग रहने का फैसला किया है।

जूही चावला Juhi Chawla
05 / 08

जूही चावला (Juhi Chawla)

एक्ट्रेस जूही चावला ने भी बिजनेस मैन जय मेहता के साथ शादी कर ली थी। अब वह सुकून की जिंदगी जी रही हैं। दोनों एक साथ काफी खुश हैं।

आसिन Asin
06 / 08

आसिन (Asin)

रेड्डी और गजनी फेम एक्ट्रेस आसिन ने भी बिजनेस मैन राहुल शर्मा के साथ शादी कर ली थी, जिसके बाद अब वह आराम की जिंदगी जी रही हैं। अब वह फिल्मों में काम नहीं कर रही हैं।

प्रीति जिंटा Preity Zinta
07 / 08

प्रीति जिंटा (Preity Zinta)

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने बिजनेस मैन जीन से 29 फरवरी 2016 को शादी की थी। दोनों की शादीलॉस एंजलिस में हुई थी।

सेलिना जेटली Celina Jetly
08 / 08

सेलिना जेटली (Celina Jetly)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल सेलिना जेटली ने हसबैंड पीटर हॉग शादी कर ली थी। वह एक बड़े बिजनेस मैन हैं। दोनों की शादी को 12 साल से ज्यादा का समय हो गया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited