घर से भागकर Eva Grover ने रचाई Aamir Khan के सौतेले भाई संग शादी, 4 दिन में सामने आई सच्चाई... चकनाचूर हुए सपने

​पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक ईवा ग्रोवर (Eva Grover) ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। जिस कारण वो काफी ज्यादा चर्चा में आ गई है। बता दें एक्ट्रेस ईवा ग्रोवर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि वो शादी करने के 4 दिन बाद समझ गई थी, उन्होंने गलत कदम उठाया था और उन्हें ये शादी नहीं करनी चाहिए थी। बता दें कि ईवा ग्रोवर ने आमिर खान (Aamir Khan) के सौतेले भाई हैदर अली खान से शादी की थी, लेकिन शादी के 5 साल बाद दोनों अलग हो गए थे और उनकी एक बेटी भी है। उनके बुरे समय पर एक्टर सलमान खान ने उनका साथ भी दिया था।


01 / 08
Share

घर से भागकर Eva Grover ने रचाई Aamir Khan के सौतेले भाई संग शादी, 4 दिन में सामने आई सच्चाई... चकनाचूर हुए सपने

ईवा ग्रोवर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें शादी करने के 4 दिन बाद समझ आ गया था कि उन्होंने गलत कदम उठाया था और उन्हें ये शादी नहीं करनी चाहिए थी। बता दें कि ईवा ग्रोवर ने आमिर खान (Aamir Khan) के सौतेले भाई हैदर अली खान से शादी की थी, लेकिन शादी के 5 साल बाद दोनों अलग हो गए थे और उनकी एक बेटी भी है। उनके बुरे समय पर एक्टर सलमान खान ने उनका साथ भी दिया था।

02 / 08
Share

ईवा ग्रोवर (Eva Grover) का बड़ा खुलासा

करिश्मा का करिश्मा एक्ट्रेस ईवा ग्रोवर( Eva Grover) ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है, जिसके बाद से वो चर्चा में आ गई है। आइए जानते हैं एक्ट्रस ने क्या-क्या बताया।​

03 / 08
Share

आमिर खान के सौतेले भाई हैदर अली खान से शादी

ईवा ग्रोवर ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि उन्होंने आमिर खान के सौतेले भाई हैदर अली खान से शादी की थी, लेकिन लाख कोशिश करने के बाद भी ये शादी चली नहीं।

04 / 08
Share

एक्ट्रेस का इंटरफेथ रिलेशनशिप

एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां नहीं चाहती की वो हैदर अली खान से शादी करे क्योंकि उनका इंटरफेथ रिलेशनशिप था, लेकिन एक्ट्रेस घर से भाग गई थी।

05 / 08
Share

शादी करने के 4 दिन बाद हुआ अहसास

घर से भागकर शादी करने के 4 दिन बाद उन्हें अहसास हो गया था कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। उन्हें ऐसा अहसास हो गया था कि शादी वैसी नहीं थी, जैसा उन्होंने सोचा था।

06 / 08
Share

बच्चा होने के बाद सब ठीक हो जाएगा

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लगा सब चीज ठीक हो जाएगी। ईवा ग्रोवर ने सब कुछ सही करने के लिए बहुत प्रयास किया लेकिन कुछ ठीक नहीं हो पाया। बच्चा होने से पहले उन्हें लगा की बच्चा होने से सब ठीक हो जाएगा, लेकिन बच्चा होने के बाद चीजे और खराब होने लगी।

07 / 08
Share

सलमान खान ने की थी मदद

एक्ट्रेस जब सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही थीं तो सलमान खान ने उनकी काफी मदद की थी। उन्हें सलमान खान ने बिग बॉस में आने का ऑफर भी दिया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।

08 / 08
Share

10 साल तक नहीं देखने मिला था बेटी का चेहरा

ईवा ग्रोवर का जब तलाक हुआ था तब उनकी बेटी केवल 3 साल की थी। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की कस्टडी पाने के लिए बहुत कोशिश की थी, लेकिन वो हार गई थी। उनकी बेटी की कस्टडी उसके पिता हैदर को मिल गई थी। 10 साल तक वह अपनी बेटी का चेहरा भी नहीं देख पाई थी।