Bigg Boss जीतने के बाद भी गुमनामी में जिंदगी बिता रहे ये स्टार्स, काम की तलाश में भटके रहे दरबदर

​आज बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 फिनाले के दिन हम आपको ऐसे विनर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने शो और ट्रॉफी तो अपने नाम कर ली है, लेकिन अभी भी वो अच्छे काम की तलाश में भटक रहे हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से विनर्स हैं वो।

Bigg Boss जीतने के बाद भी गुमनामी में जिंदगी बिता रहे ये स्टार्स काम की तलाश में भटके रहे दरबदर
01 / 07

Bigg Boss जीतने के बाद भी गुमनामी में जिंदगी बिता रहे ये स्टार्स, काम की तलाश में भटके रहे दरबदर

आज बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के विनर के नाम से पर्दा उठने वाला है। 21 जून से शुरू हुए इस शो का आज फिनाले है। इस सीजन के टॉप 5 रैपर नैजी, कृतिका मलिक, सना मकबूल, रणवीर शौरी और साई केतन राव हैं। वही आज फिनाले के दिन हम आपको ऐसे विनर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने शो और ट्रॉफी तो अपने नाम कर ली है, लेकिन अभी भी वो अच्छे काम की तलाश में भटक रहे हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से विनर्स हैं वो। और पढ़ें

राहुल रॉय
02 / 07

राहुल रॉय

राहुल रॉय बिग बॉस सीजन 1 के विजेता थे। वह राहुल रॉय स्टूडियो के मालिक हैं। करियर की डेब्यू फिल्म आशिकी से रातोंरात स्टार बन गए थे, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार अभी वो काम की तलाश में हैं।

आशुतोष कौशिक
03 / 07

आशुतोष कौशिक

बिग बॉस सीजन 2 के विजेता आशुतोष कौशिक अभी गुमनाम है। रिपोर्ट के अनुसार वो अभी सारे लाइमलाइट से दूर रहकर एक गांव में ढाबा चलाते हैं।

मनवीर गुर्जर
04 / 07

मनवीर गुर्जर

बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर बने थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह AAP पार्टी में शामिल हो गए थे। वह भी काम की तलाश में दरबदर भटक रहे हैं।

जूही परमार
05 / 07

जूही परमार

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थी। वह बिग बॉस सीजन 5 की विजेता भी थी, लेकिन अभी जूही किसी बड़े टीवी शो का हिस्सा नहीं। विनर बनने के बाद उनको उतना फेम नहीं मिला जितना मिलना था।

उर्वशी ढोलकिया
06 / 07

उर्वशी ढोलकिया

कसौटी जिंदगी की' सीरियल में कोमोलिका की भूमिका से लोकप्रियता हासिल करने वाली उर्वशी ढोलकिया ने बिग बॉस सीजन 6 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। उन्हों आखिरी बार झलक दिखला जा में देखा गया था, लेकिन उन्हें भी उतना फेम नहीं मिला।

एमसी स्टेन
07 / 07

एमसी स्टेन

बिग बॉस 16 के विजेता एमसी स्टेन फेमस तो हैं, लेकिन उन्हें उस तरीके का काम नहीं मिल रहा है, जो एक बिग बॉस विनर को मिलना चाहिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited