Exclusive!! रवीना टंडन की बेटी राशा ने शुरू की डेब्यू फिल्म की शूटिंग, अजय देवगन के भांजे संग करेंगी रोमांस

Raveena Tandon Rasha Thadani Starts Debut Movie Shooting: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी भी अब बॉलीवुड में कदम रखे के लिए तैयार है। खास बात तो यह है कि राशा ठडानी ने अपकमिंग फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

01 / 07
Share

Exclusive!! रवीना टंडन की बेटी राशा ने शुरू की डेब्यू फिल्म की शूटिंग, अजय देवगन के भतीजे संग करेंगी रोमांस​

Raveena Tandon Daughter Rasha Thadani Starts Debut Film Shooting: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने तो अपनी मेहनत से बॉलीवुड में झंडे गाड़े ही हैं। वहीं अब उनकी बेटी राशा ठडानी भी सिनेमा में अपने नाम का परचम लहराने के लिए तैयार है। खबर थी कि वह अजय देवगन के भतीजे के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगी। खास बात तो यह है कि रवीना टंडन की बेटी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इससे जुड़ी दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं राशा ठडानी और अमन देवगन की इन तस्वीरों पर-

02 / 07
Share

लहंगा-चुन्नी में नजर आईं राशा ठडानी

रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी की खूबसूरती का जवाब नहीं है। सेट से वायरल हुई फोटोज में वह लहंगा चुन्नी में नजर आआईं, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा।

03 / 07
Share

डेब्यू से पहले ही छाईं राशा ठडानी

राशा ठडानी के डेब्यू में अभी वक्त है, लेकिन उनका जलवा बॉलीवुड में बहुत पहले से ही देखने को मिल रहा है। वह कई बॉलीवुड इवेंट्स का हिस्सा भी बन चुकी हैं।

04 / 07
Share

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनेगी फिल्म

बता दें कि राशा ठडानी की डेब्यू मूवी अभिषेक कपूर के निर्देशन में तैयार होगी। हालांकि फिल्म के टाइटल का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

05 / 07
Share

अमन देवगन की फोटो भी हुई वायरल

राशा ठडानी के साथ-साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की फोटो भी वायरल हो रही है। बता दें कि राशा के साथ-साथ यह अमन देवगन की भी डेब्यू मूवी होने वाली है।

06 / 07
Share

एक्शन से भरपूर होगी अमन देवगन की मूवी

राशा ठडानी और अमन देवगन की ये अपकमिंग फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। वायरल तस्वीर को भी देखकर लग रहा है मानो एक्टर खून से लतपत हों।

07 / 07
Share

राशा की फिल्म के सेट की भी दिखी झलक

राशा ठडानी और अमन देवगन की अपकमिंग मूवी से जुड़े सेट की फोटो भी तेजी से वायरल हो रही है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि मेकर्स फिल्म में गांव के सीन को भी जोड़ने वाले हैं।