Extra marital Affair ने बर्बाद किया इन स्टार्स का जीवन, अच्छी खासी जिंदगी को लगी काली नजर

​एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर आज कल आम बात हो गई है। लंबे समय से ऐसी अफवाहें है कि अभिषेक बच्चन अपनी को-स्टार निम्रत कौर को डेट कर रहे थी, उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की चर्चा ऐश्वर्या राय को हो गई, जिसके बाद उनका रिश्ता खराब हो गया है।

Extra marital Affair ने बर्बाद किया इन स्टार्स का जीवन
01 / 07

Extra marital Affair ने बर्बाद किया इन स्टार्स का जीवन

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर आज कल आम सी बात हो गई है। कई ऐसी रिपोर्ट है कि अभिषेक बच्चन लंबे समय से अपनी को-स्टार निम्रत कौर को डेट कर रहे हैं, जिसकी चर्चा ऐश्वर्या राय बच्चन हो गई और दोनों का रिश्ता खराब हो गया। दोनों आजकल साथ में स्पॉट भी नहीं होते हैं। अंबानी के शादी में भी कपल अलग-अलग नजर आए थे। वही पूरा बच्चन परिवार अलग नजर आया था। इसी मौके पर आइए जानते हैं ऐसे-ऐसे कौन-कौन से कपल थे, जिनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर थे। इन एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण पार्टनर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। चलिए जानते हैं कौन-कौन है वो सितारे। और पढ़ें

प्रभुदेवा  Peabhu Deva
02 / 07

प्रभुदेवा ( Peabhu Deva)

कई रिपोर्ट ने दावा किया है कि प्रभुदेवा का भी नयनतारा के साथ अफेयर था। बता दें उस समय प्रभुदेवा शादीशुदा थे। प्रभुदेवा ने साल 1995 में रामलता से शादी की थी, लेकिन शादी के 16 साल बाद साल 2011 में उनका तलाक हो गया था। प्रभुदेवा ने साल 2020 में मुंबई की फिजियोथेरेपिस्ट हिमानी सिंह से दूसरी शादी की थी।

समांथा रुथ प्रभु  Samantha Ruth Prabhu
03 / 07

समांथा रुथ प्रभु ( Samantha Ruth Prabhu)

सामंथा और नागा ने साल 2017 में शादी की थी। शादी के चार साल बाद यानी साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया था। कुछ लोगों का कहना है कि नागा ने सामंथा को धोखा दिया था। उनका अफेयर शेभिता धुलिपाला के साथ था।

तब्बू  Tabu
04 / 07

तब्बू ( Tabu)

रिपोर्ट के अनुसार साउथ स्टार नागार्जुन और बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के बीच अफेयर था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागार्जुन और तब्बू करीब 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे। नागार्जुन शादीशुदा थे और उनकी पत्नी का नाम अमाला था। तब्बू नागार्जुन के प्यार में इतनी दीवानी थी कि उन्होंने हैदराबाद में घर तक ले लिया था।

धनुष dhanush
05 / 07

धनुष (dhanush)

धनुष (dhanush) ने भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखा था। बता दें ऐसा कहा जाता है कि धनुष ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत को धोखा दिया था। कमल हासन की बेटी श्रुति हासन के साथ उनका अफेयर था।

पवन कल्याण  Pawan Kalyan
06 / 07

पवन कल्याण ( Pawan Kalyan)

ऐसी अफवाहें है कि पवन कल्याण ने पहली पत्नी नंदिनी को तलाक दिए बिना वो अपनी को-स्टार रेनू के साथ लिव इन में रह रहे थे। नंदिनी से तलाक के बाद एक्टर ने रेनू से शादी कर ली थी। अब एक्टर ने रेनू से तलाक के बाद तीसरी शादी कर ली है।

जयम रवि  Jayam Ravi
07 / 07

जयम रवि ( Jayam Ravi)

ऐसी रिपोर्ट है कि जयम रवि का गोवा की गायिका केनिशा फ्रांसिस के साथ अफेयर था, जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था और 15 साल का रिश्ता खत्म कर दिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited