Extra marital Affair ने बर्बाद किया इन स्टार्स का जीवन, अच्छी खासी जिंदगी को लगी काली नजर
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर आज कल आम बात हो गई है। लंबे समय से ऐसी अफवाहें है कि अभिषेक बच्चन अपनी को-स्टार निम्रत कौर को डेट कर रहे थी, उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की चर्चा ऐश्वर्या राय को हो गई, जिसके बाद उनका रिश्ता खराब हो गया है।
Extra marital Affair ने बर्बाद किया इन स्टार्स का जीवन
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर आज कल आम सी बात हो गई है। कई ऐसी रिपोर्ट है कि अभिषेक बच्चन लंबे समय से अपनी को-स्टार निम्रत कौर को डेट कर रहे हैं, जिसकी चर्चा ऐश्वर्या राय बच्चन हो गई और दोनों का रिश्ता खराब हो गया। दोनों आजकल साथ में स्पॉट भी नहीं होते हैं। अंबानी के शादी में भी कपल अलग-अलग नजर आए थे। वही पूरा बच्चन परिवार अलग नजर आया था। इसी मौके पर आइए जानते हैं ऐसे-ऐसे कौन-कौन से कपल थे, जिनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर थे। इन एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण पार्टनर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। चलिए जानते हैं कौन-कौन है वो सितारे। और पढ़ें
प्रभुदेवा ( Peabhu Deva)
कई रिपोर्ट ने दावा किया है कि प्रभुदेवा का भी नयनतारा के साथ अफेयर था। बता दें उस समय प्रभुदेवा शादीशुदा थे। प्रभुदेवा ने साल 1995 में रामलता से शादी की थी, लेकिन शादी के 16 साल बाद साल 2011 में उनका तलाक हो गया था। प्रभुदेवा ने साल 2020 में मुंबई की फिजियोथेरेपिस्ट हिमानी सिंह से दूसरी शादी की थी।
समांथा रुथ प्रभु ( Samantha Ruth Prabhu)
सामंथा और नागा ने साल 2017 में शादी की थी। शादी के चार साल बाद यानी साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया था। कुछ लोगों का कहना है कि नागा ने सामंथा को धोखा दिया था। उनका अफेयर शेभिता धुलिपाला के साथ था।
तब्बू ( Tabu)
रिपोर्ट के अनुसार साउथ स्टार नागार्जुन और बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के बीच अफेयर था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागार्जुन और तब्बू करीब 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे। नागार्जुन शादीशुदा थे और उनकी पत्नी का नाम अमाला था। तब्बू नागार्जुन के प्यार में इतनी दीवानी थी कि उन्होंने हैदराबाद में घर तक ले लिया था।
धनुष (dhanush)
धनुष (dhanush) ने भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखा था। बता दें ऐसा कहा जाता है कि धनुष ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत को धोखा दिया था। कमल हासन की बेटी श्रुति हासन के साथ उनका अफेयर था।
पवन कल्याण ( Pawan Kalyan)
ऐसी अफवाहें है कि पवन कल्याण ने पहली पत्नी नंदिनी को तलाक दिए बिना वो अपनी को-स्टार रेनू के साथ लिव इन में रह रहे थे। नंदिनी से तलाक के बाद एक्टर ने रेनू से शादी कर ली थी। अब एक्टर ने रेनू से तलाक के बाद तीसरी शादी कर ली है।
जयम रवि ( Jayam Ravi)
ऐसी रिपोर्ट है कि जयम रवि का गोवा की गायिका केनिशा फ्रांसिस के साथ अफेयर था, जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था और 15 साल का रिश्ता खत्म कर दिया था।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited