​Fact Check: टीवी की 'आनंदी' Avika Gor ने सरेआम स्टेज पर किया समय रैना को किस!! वायरल वीडियो देख माथा पीट रहे लोग​

Fact Check: यूट्यूब का फेमस कॉमेडी शो India's got Latent खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक एपिसोड में स्टैन्डअप कॉमेडियन समय रैना टीवी एक्ट्रेस अविका गौर के साथ नजर आए थे। इसी शो से एक क्लिप जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक्ट्रेस समय के साथ किस कर रही है। आइए बताते हैं इसका सच क्या है।

अविका गोर ने किया समय रैना को किस
01 / 06

अविका गोर ने किया समय रैना को किस

टीवी एक्ट्रेस अविका गोर का एक डीपफेक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अविका फेमस कॉमेडियन समय रैना को किस करती दिखाई दे रही है। वीडियो ने हर जगह हल्ला मचा दिया है, जिसके बाद लोग मामले की तह तक जानने की कोशिश कर रहे हैं। इस किसिंग वीडियो में कितना सच है और कितना झूठ यहां जानिए।

इस शो में आई अविका गोर
02 / 06

इस शो में आई अविका गोर

टीवी अभिनेत्री अविका गोर हाल ही में फेमस यूट्यूब शो इंडिया गोट लेटेंट में नजर आई थी। जहां वह कॉमेडियन स्टार समय रैना के साथ शो होस्ट करती दिखाई दी थी। अविका गोर का ये एपिसोड फैंस ने खूब देखा था।

अविका गोर के शो में हुआ जबदस्त फन
03 / 06

अविका गोर के शो में हुआ जबदस्त फन

अविका गोर का ये एपिसोड करीब एक महीने पहले रिलीज हुआ था जिसमें देवेश दीक्षित और शाश्वत माहेश्वरी नजर आए थे। अविका के इस फनी एपिसोड में एक से बढ़कर एक कन्टेस्टेंट परर्फॉर्म करने आए थे।

अविका ने किया समय को किस
04 / 06

अविका ने किया समय को किस

इस एपिसोड से एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें समय रैना अविका गोर को किस करते हैं । यह वीडियो जैसे ही आई आग की तरह फैल गई। लेकिन, इस वीडियो में कुछ भी सच नहीं है। यह एक एआई द्वारा बनी हुई वीडियो है जो फेक है।

ट्रोल हो रही अविका गोर
05 / 06

ट्रोल हो रही अविका गोर

इस वीडियो के आने के बाद अविका गोर को ट्रोल किया जा रहा था। लोग वीडियो को शेयर कर बोल रहे थे कि ऐसी क्या मजबूरी हो गई जो स्टेज पर कैमरे के सामने किस करना पड़ गया। हालांकि अब जाकर सच सामने आया है कि ये सच नहीं है ये बिल्कुल फेक है।

अविका गोर का करियर
06 / 06

अविका गोर का करियर

टीवी अभिनेत्री अविका गोर फेमस शो बालिका वधू के साथ चर्चा में आई थी। एक्ट्रेस का ये शो जमकर वायरल हुआ था फैंस ने इसे बहुत पसंद किया था। इसके बाद अविका कलर्स के टीवी शो ससुराल सिमर का हिस्सा बनी थी। हाल ही में अभिनेत्री ब्लडी इश्क फिल्म में नजर आई थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited