शो बंद होते ही बेरोजगारी के दलदल में फंसेंगे ये TV स्टार्स, घर बैठकर दिन काटने पर होंगे मजबूर

TV Stars Going To Be Unemployed Soon: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो जल्द ही बेरोजगारी के दलदल में फंसने वाले हैं। इस लिस्ट में फहमान खान से लेकर निया शर्मा तक का नाम शामिल है।

बेरोजगारी के दलदल में फंसेंगे ये टीवी स्टार्स
01 / 09

बेरोजगारी के दलदल में फंसेंगे ये टीवी स्टार्स

TV Stars Going To Be Unemployed Soon: नए सीरियल हाथ लगते ही जहां रातों-रात कई बार टीवी स्टार्स की किस्मत बदल जाती है तो वहीं अचानक ही शो बंद होने के कारण एक साथ कई लोग बेरोजगार भी हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ अब हमारे टीवी स्टार्स के साथ होने वाला है, जो शो बंद होने के कारण फिर से बेरोजगारी के दलदल में फंस सकते हैं। इस लिस्ट में "इमली' फेम फहमान खान से लेकर निया शर्मा तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन स्टार्स पर-और पढ़ें

रिया शर्मा Rhea Sharma
02 / 09

रिया शर्मा (Rhea Sharma)

​'ध्रुव तारा' एक्ट्रेस रिया शर्मा के हाथ भी जल्द ही खाली होने वाले हैं। क्योंकि उनके शो पर 10 अगस्त तक ताला लग जाएगा। इसके बाद रिया शर्मा के साथ-साथ बाकी स्टार कास्ट के पास भी काम नहीं बचेगा।​

देबत्तमा साहा Debattama Saha
03 / 09

देबत्तमा साहा (Debattama Saha)

​टीवी एक्ट्रेस देबत्तमा साहा को आखिरी बार 'कृष्णा मोहिनी' में देखा गया है, जो कि 5 अगस्त को बंद हो गया है। इस शो के बाद देबत्तमा साहा के हाथ अभी तक कोई खास सीरियल नहीं लगा है।​

फहमान खान Fahmaan Khan
04 / 09

फहमान खान (Fahmaan Khan)

​टीवी एक्टर फहमान खान ने 'कृष्णा मोहनी' में मुख्य भूमिका अदा की थी। लेकिन शो के अचनाक सं बंद होने पर फहमान खान भी बेरोजगारी के दलदल में फंस सकते हैं। क्योंकि इस वक्त उनके पास कोई शो नहीं है।​

निक्की शर्मा Nikki Sharma
05 / 09

निक्की शर्मा (Nikki Sharma)

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निक्की शर्मा स्टारर 'प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति' में नजर आ रही हैं। लेकिन उनका ये शो बंद होने वाला है। शो पर 12 अगस्त को ताला लग जाएगा।​

उल्का गुप्ता Ulka Gupta
06 / 09

उल्का गुप्ता (Ulka Gupta)

​उल्का गुप्ता इन दिनों सीरियल 'मैं हूं साथ तेरे' में नजर आ रही हैं। लेकिन उनके इस शो पर ताला लगने वाला है। ऐसे में उल्का गुप्ता के पास इसके बाद कोई नया शो नहीं है।​

करण वोहरा Karan Vohra
07 / 09

करण वोहरा (Karan Vohra)

​टीवी एक्टर करण वोहरा भी उल्का गुप्ता की तरह घर पर बैठने वाले हैं, क्योंकि वह शो 'मैं हूं साथ तेरे' में लीड एक्टर का रोल अदा कर रहे हैं। लेकिन शो पर इसी महीने ताला लग जाएगा।​

करण मेहरा Karan Mehra
08 / 09

करण मेहरा (Karan Mehra)

​टीवी एक्टर करण मेहरा 'मेहंदी वाला घर' में नजर आ रहे थे। उन्होंने लंबे वक्त बाद छोटे पर्दे पर वापसी की थी। लेकिन इस शो पर जल्द ही ताला लगने वाला है।​

निया शर्मा Nia Sharma
09 / 09

निया शर्मा (Nia Sharma)

​टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों सीरियल 'सुहागन चुडै़ल' में नजर आ रही हैं। लेकिन खबर है कि शो 'सितंबर' तक बंद हो जाएगा। ऐसे में निया शर्मा का हाथ फिर से खाली हो जाएगा। हालांकि वह अभी 'लाफ्टर शेफ' में भी दिखाई दे रही हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited