साड़ी तो कभी बिकीनी में कर्वी फिगर दिखा फैंस का दिल जलाती है Mrunal Thakur, देखें फैमिली स्टार हसीना की धांसू तस्वीरें
मृणाल ठाकुर इन दिनों साउथ फिल्मों में छाई हुई है। एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है, मृणाल साड़ी की बहुत शौकीन हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक साड़ी और सूट हैं। आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें ।
मृणाल के जादुई अदाएं
बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों हर जगह छाई हुई हैं। एक्ट्रेस की फिल्में फैंस के दिल पर राज कर रही है। मृणाल ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है उनके लुक लोगों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं। एक्ट्रेस सूट से लेकर साड़ी में कहर ढाती है वह जो भी ड्रेस पहन ले आग लगा देती है। आइए आपको दिखाते हैं फैमिली स्टार एक्ट्रेस के बिकीनी और साड़ी लुक।
मृणाल का लहंगा
मृणाल ठाकुर का ये हेवी लहंगा उन्हें दुल्हन का लुक दे रहा है। यह अनोखा ब्लाउस एक्ट्रेस के लुक पर चार-चांद लगा रहा है।
मृणाल की सूती साड़ी
मृणाल ठाकुर ने यह साड़ी 'हाय नन्ना' फिल्म में पहनी थी। उनका ये नोज रिंग लुक खूब वायरल हुआ था।
मृणाल का सूट
मृणाल ठाकुर ने हाल ही में फिल्म 'फैमिली स्टार' के प्रोमोशन के दौरान व्हाइट सूट पहना था। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं। उनके माथे पर हमेशा काले रंग की बिंदी रहती है।
मृणाल की ब्लैक ड्रेस
मृणाल ठाकुर की ये ब्लैक लहंगा कम शरारा ड्रेस बेहद हॉट लग रही है। ब्रालेट ब्लाउस के साथ मृणाल ने कढ़ाई वाला हेवी दुप्पटा लिया है।
मृणाल का हॉट लुक
मृणाल इस हेवी ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही है। एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप के साथ लुक को सिम्पल रखा है।
मृणाल की बिकीनी
मृणाल ने ब्लू बकिनी में जब अपनी सेक्सी अदाएं दिखाई तो फैंस दीवाने हो गए थे। उन्हें बीच ब्यूटी बुलाया था।
मृणाल के हॉट शूट
मृणाल ठाकुर ने जब ब्राउन मोनोकोनी में हॉट शूट कराया तो सभी उनके डाई हार्ड फैन हो गए थे।
इस गाड़ी में बैठ लिमोजिन की चाह पूरी करते हैं पाकिस्तानी, गजब दिमाग लगाया
Champions Trophy 2025 में सभी 8 टीमों के फिनिशर
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
Top 7 TV Gossips: 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का हुआ निधन, BB 18 में करण की जीत पर विवियन ने कही बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited