मां के निधन से टूट चुकीं फराह खान को संभालते दिखे दोस्त शाहरुख खान, सुहाना और गौरी खान ने भी रखा ध्यान
फराह खान की मां का हाल ही निधन हो गया। बताया जा रहा है कि फराह की मां लंबे समय से बीमार थी। साथ ही उनकी कई सर्जरी भी हुई थी।
मां के निधन से टूटी फराह खान
फराह खान की मां का हाल ही निधन हो गया। बताया जा रहा है कि फराह की मां लंबे समय से बीमार थी। साथ ही उनकी कई सर्जरी भी हुई थी। इस खबर को सुनते ही शाहरुख खान फराह खान के घर पहुंच गए। और पढ़ें
दुख की घड़ी में शाहरुख खान आए नजर
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान इस वक्त बहुत सदमे में हैं। मां मेनका ईरानी को खोने का दर्द वह बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं। दुख की घड़ी में शाहरुख खान उनके साथ नजर आए। और पढ़ें
पिता की भी कई सालों पहले हुई मौत
इस फोटो में फराह काफी उदास नजर आ रही है। मां को खोने का दर्द उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है। फराह के पिता कामरान खान की कई साल पहले ही मौत हो गई थी। और पढ़ें
फराह को समझाते दिखे शाहरुख
इस फोटो मे दिख रहा है की शाहरुख खान फराह खान को समझा रहे है और खुद को स्ट्रांग रखने के लिए बोल रहे है।और पढ़ें
गौरी खान भी आईं नजर
इस मौके पर किंग खान अकेले नहीं आए अपनी दोस्त का दुख कम करने के लिए वह अपनी पत्नी गौरी खान को भी साथ लेकर आए है। और पढ़ें
सुहाना खान
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आईं। फराह की मां के निधन पर सुहाना भी बहुत मायूस नजर आ रही हैं। और पढ़ें
फराह के घर के बाहर दिखे शाहरुख
शाहरुख खान फराह के घर से बाहर आ रहे हैं। साथ में फराह भी हैं। सिक्योरिटी गार्ड्स ने बारिश के कारण छाते शाहरुख खान को ढंक रखा था।और पढ़ें
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited