13 साल बाद 'हीरामंडी' से कमबैक करेंगे Fardeen Khan, फोटोशूट देख खुली रह गईं फैंस की आंखें
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान अब एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करने वाले हैं। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में फरदीन खान नजर आएंगे। इस बीच एक्टर का नया फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें उनकी फिट बॉडी देख हर कोई हैरान रह गया है। आइए इन फोटोज पर एक नजर डालते हैं।
फरदीन खान ने उड़ाए होश
फरदीन खान अब एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करने वाले हैं। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में फरदीन खान नजर आएंगे। इस बीच एक्टर का नया फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें उनकी फिट बॉडी देख हर कोई हैरान रह गया है। आइए इन फोटोज पर एक नजर डालते हैं।
फरदीन खान का ट्रांसफॉर्मेशन
सोशल मीडिया पर एक्टर फरदीन खान का ट्रान्सफोर्मेंशन तेजी से वायरल हो रहा है, फैंस एक्टर के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दोबारा हैंडसम हंक बने फरदीन
एक्टर फरदीन खान का नया फोटो शूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, फैंस का मानना है कि 13 साल बाद वहीं पुराने फरदीन ने वपासी कर ली है।
ड्रग्स केस में आया था नाम
कई साल पहले फरदीन खान का नाम ड्रग्स के लेन-देन वाले केस में सामने आया था, जिसके बाद एक्टर का करियर तबाह हो गया था।
मोटापे से थे परेशान
कुछ साल पहले तक फरदीन खान मोटापे का शिकार थे, इस वजह से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से भी दूरी बना ली थी, हालांकि अब वह फिल्मों में वापसी करने वाले हैं।
हीरामंडी से करेंगे कमबैक
फरदीन खान अब 13 साल बाद संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी से कमबैक करने वाले हैं।
Top 7 TV Gossips: विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी पर करण ने मारा ताना, आग से खेलती नजर आईं निया शर्मा
बुढ़ापे में फैशन क्वीन बनने चली थीं मलाइका, संभालती रह गईं कंधे से गिरता पल्लू, झूमर लदे ब्लाउज ने यूं बचा ली इज्जत
गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में क्या होता है अंतर, 90% लोगों को नहीं होगा पता
भारतीय टी20 टीम में किस IPL टीम के कितने खिलाड़ी, दो टीमों का एक भी नहीं
लिव-इन में रहकर इन स्टार्स ने खूब पकाए इश्क के पापड़, किसी का रिश्ता हुआ मुकम्मल तो किसी ने समेटा सामान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited