Father's Day 2024: पिता बनने का सुख नहीं भोग पाए ये सेलेब्स, बच्चे की चाह में निकाल दी पूरी उम्र

Father's Day 2024: 16 जून यानी फादर्स डे के खास मौके पर आज हम आपको सलमान खान से लेकर अक्षय खन्ना सहित बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पिता बनने का सुख प्राप्त नहीं हुआ है। देखें लिस्ट...

01 / 08
Share

पिता बनने का सुख नहीं भोग पाए ये सेलेब्स

Father's Day 2024: हर जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। साल 2024 में फादर्स डे आज यानी 16 जून के दिन मनाया जा रहा है। आज के दिन बच्चे में अपने पिता के लिए तोहफे लेकर आते हैं। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आज तक बच्चे का सुख प्राप्त नहीं हुआ। इन सेलेब्स ने आज तक शादी नहीं की है और बच्चे की चाह में पूरी उम्र निकली जा रही है। आइए देखें पूरी लिस्ट...

02 / 08
Share

उदय चोपड़ा

बॉलीवुड अभिनेता उदय चोपड़ा ने अपने समय में कई फिल्मों में काम किया है लेकिन लोगों के बीच वो अपनी अलग पहचान बनाने में सफल नहीं रहे। उदय चोपड़ा 51 साल के हैं और उन्होंने शादी नहीं की। उदय चोपड़ा अभी तक पिता का सुख भी नहीं भोग पाए हैं।

03 / 08
Share

राहुल खन्ना

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रहे विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना ने भी शादी नहीं की है और वो भी किसी बच्चे के पिता नहीं हैं।

04 / 08
Share

अरमान कोहली

'बिग बॉस' में हिस्सा लेने के दौरान अरमान खान का नाम तनिषा मुखर्जी संग जुड़ा था लेकिन अभिनेता ने शादी नहीं की है और वो भी पिता नहीं बन पाए हैं।

05 / 08
Share

अभय देओल

अभय देओल इंडस्ट्री के बेहरतीन एक्टर हैं। अभिनेता भी अभी तक किसी भी बच्चे के पिता नहीं बन पाए हैं। वो भी अभी तक कुंवारे हैं।

06 / 08
Share

साजिद खान

साजिद खान बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और निर्माता है। उन्होंने भी शादी नहीं की और पिता का बनने का सुख आज तक नहीं भोग पाए हैं।

07 / 08
Share

सलमान खान

सलमान खान इंडस्ट्री के ससुपरस्टार हैं। उन्होंने भी अभी तक शादी नहीं की है। सलमान खान के एक समय सरोगेसी के जरिए पिता बनना चाहते थे लेकिन नियमों में बदलाव होने के वो पिता बनने से चूक गए।

08 / 08
Share

अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना को देखकर यही लगता है कि वो भी शादी करने के मूड में नहीं हैं। अक्षय खन्ना भी पिता बनने का सुख नहीं भोग पाए हैं और अकेले ही जिंदगी काट रहे हैं।