Aamir khan का हाथ लगाने से 'पारस' हो गए ये स्टार्स , एक रोल ने पल भर में बना दिया बॉलीवुड का नागिन
आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्ट कहा जाता है वह जिस फिल्म पर काम करना शुरू कर दे उसका हीट होना तय हो जाता है। क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने हिट फिल्मों के अलावा कई स्टार्स को भी लॉन्च किया है, ये स्टार्स बॉलीवुड में अपना नाम कमाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। इन सभी स्टार्स की पहली फिल्म बड़ी हीट हुई थी।

आमिर खान ने बनाया इनका करियर
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार किए जो उन्हें इंडस्ट्री का परफेक्ट अभिनेता बनते चले गए। क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट सितारा दिया है जिसने अपनी पहली ही फिल्म से फैंस के दिल पर अलग छाप छोड़ दी है। आइए आपको बताते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्हें आमिर खान ने लॉन्च किया।

फातिमा सना शेख
फातिमा सना शेख ने आमिर खान के साथ दंगल फिल्म में पहली बार काम किया। फातिमा ने इस फिल्म में फातिमा ने गीता फोगाट का किरदार किया था। एक्ट्रेस अपनी पहली ही फिल्म से छा गई थी। इसके बाद वह लूडो, अजीब दास्तान, धक-धक गर्ल जैसी फिल्में दे चुकी है।

ज़ायरा वसीम
फातिमा के साथ ही जायरा वसीम ने भी आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । इस फिल्म में जायरा को खूब पसंद किया गया था। इसके बाद वह सीक्रेट सुपरस्टार में भी दिखाई दी, जिसने उनकी किस्मत बना दी।

सान्या मल्होत्रा
सान्या मल्होत्रा ने दंगल फिल्म में बबीता फोगाट का किरदार किया था। इस फिल्म के बाद सान्या मल्होत्रा की किस्मत इस तरह बदली की, उन्होंने बैक टू बैक फिल्में ऑफर हुई। इसके बाद वह बधाई हो, पैगलेट, लूडो और अब हाल ही में जवान में दिखाई दी थी।

नितांशी गोयल
हाल ही में आमिर खान के बैनर तले बनी फिल्म लापता लेडीज रिलीज हुई, जिसमें नितांशी गोयल को लॉन्च किया गया। नितांशी ने फिल्म में फूल की भूमिका निभाई। इस रोल में नितांशी छा गई और हर जगह उनकी एक्टिंग की चर्चा होने लगी।

प्रतिभा रंता
नितांशी गोयल की ही तरह प्रतिभा रंता ने भी लापता लेडीज से बॉलीवुड में डेब्यू किया। प्रतिभा को आमिर खान ने लॉन्च किया जो कि हर जगह छा गई। नितांशी गोयल की एक्टिंग को फिल्म में खूब सराहा गया। इसके बाद प्रतिभा संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में नजर आई थी।

दर्शील सफारी
महज 10 साल की उम्र में दर्शील सफारी ने फिल्म तारें जमीं पर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये आमिर खान की फिल्म थी जिसमें दर्शील सफारी ने अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया था। आमिर खान के मार्गदर्शन में दर्शील ने बेहतरीन काम किया था।

इमरान खान
आमिर खान के बैनर तले बनी फिल्म 'जाने तू या जाने ना' फिल्म से इमरान खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इमरान खान इस फिल्म में चॉकलेटी बॉय बने थे, जिसने अपनी अलग पर्सनैलिटी से सबके दिल में जगह बना ली थी।
पुणे का ऐतिहासिक नाम क्या था, जानें शहर का अतीत
Mar 30, 2025

कौन हैं अनिकेत वर्मा जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ IPL मैच में कर दी रनों की बारिश

गुर्दे से लिए जहर साबित होता है जरूरत से ज्यादा प्रोटीन, जानें किडनी के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए

IPL 2025 में CSK के लिए परेशानी का सबब बन रहे ये दो खिलाड़ी

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11 की 3 कमजोरियां जो उनको ले डूबेंगी

ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की इन फिल्मों ने फैंस को किया था निराश, क्या सिकंदर का भी काम होगा खल्लास?

Chaitra Navratri Fast Food: चैत्र नवरात्रि व्रत के नियम क्या हैं, जानिए व्रत में क्या खाएं-क्या नहीं

Navratri Ke Bhajan 2025: तूने मुझे बुलाया शेरावालिए...यहां देखें चैत्र नवरात्रि के सुपरहिट गाने और भजन

Prayagraj : बर्थडे से ठीक 5 मिनट पहले पांचवी मंजिल से कूद कर बीटेक छात्र ने दी जान, फेल होने की वजह से था डिप्रेशन का शिकार

Aaj ka Panchang 31 March 2025: आज है चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन, जानिए तिथि के शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशा शूल की जानकारी यहां

RR vs CSK Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला आज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited