Aamir khan का हाथ लगाने से 'पारस' हो गए ये स्टार्स , एक रोल ने पल भर में बना दिया बॉलीवुड का नागिन
आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्ट कहा जाता है वह जिस फिल्म पर काम करना शुरू कर दे उसका हीट होना तय हो जाता है। क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने हिट फिल्मों के अलावा कई स्टार्स को भी लॉन्च किया है, ये स्टार्स बॉलीवुड में अपना नाम कमाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। इन सभी स्टार्स की पहली फिल्म बड़ी हीट हुई थी।
आमिर खान ने बनाया इनका करियर
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार किए जो उन्हें इंडस्ट्री का परफेक्ट अभिनेता बनते चले गए। क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट सितारा दिया है जिसने अपनी पहली ही फिल्म से फैंस के दिल पर अलग छाप छोड़ दी है। आइए आपको बताते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्हें आमिर खान ने लॉन्च किया। और पढ़ें
फातिमा सना शेख
फातिमा सना शेख ने आमिर खान के साथ दंगल फिल्म में पहली बार काम किया। फातिमा ने इस फिल्म में फातिमा ने गीता फोगाट का किरदार किया था। एक्ट्रेस अपनी पहली ही फिल्म से छा गई थी। इसके बाद वह लूडो, अजीब दास्तान, धक-धक गर्ल जैसी फिल्में दे चुकी है।
ज़ायरा वसीम
फातिमा के साथ ही जायरा वसीम ने भी आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । इस फिल्म में जायरा को खूब पसंद किया गया था। इसके बाद वह सीक्रेट सुपरस्टार में भी दिखाई दी, जिसने उनकी किस्मत बना दी।
सान्या मल्होत्रा
सान्या मल्होत्रा ने दंगल फिल्म में बबीता फोगाट का किरदार किया था। इस फिल्म के बाद सान्या मल्होत्रा की किस्मत इस तरह बदली की, उन्होंने बैक टू बैक फिल्में ऑफर हुई। इसके बाद वह बधाई हो, पैगलेट, लूडो और अब हाल ही में जवान में दिखाई दी थी।
नितांशी गोयल
हाल ही में आमिर खान के बैनर तले बनी फिल्म लापता लेडीज रिलीज हुई, जिसमें नितांशी गोयल को लॉन्च किया गया। नितांशी ने फिल्म में फूल की भूमिका निभाई। इस रोल में नितांशी छा गई और हर जगह उनकी एक्टिंग की चर्चा होने लगी।
प्रतिभा रंता
नितांशी गोयल की ही तरह प्रतिभा रंता ने भी लापता लेडीज से बॉलीवुड में डेब्यू किया। प्रतिभा को आमिर खान ने लॉन्च किया जो कि हर जगह छा गई। नितांशी गोयल की एक्टिंग को फिल्म में खूब सराहा गया। इसके बाद प्रतिभा संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में नजर आई थी।
दर्शील सफारी
महज 10 साल की उम्र में दर्शील सफारी ने फिल्म तारें जमीं पर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये आमिर खान की फिल्म थी जिसमें दर्शील सफारी ने अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया था। आमिर खान के मार्गदर्शन में दर्शील ने बेहतरीन काम किया था।
इमरान खान
आमिर खान के बैनर तले बनी फिल्म 'जाने तू या जाने ना' फिल्म से इमरान खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इमरान खान इस फिल्म में चॉकलेटी बॉय बने थे, जिसने अपनी अलग पर्सनैलिटी से सबके दिल में जगह बना ली थी।
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
Snake Dream Meaning in Hindi: बार-बार संपने में आता है सांप तो ये शुभ है या अशुभ? जानें क्या कहता है सांप का सपना
आंख में कजरा बालों में गजरा लगाए दीपिका पादुकोण ने ली शाही एंट्री तो धड़का फैंस का दिल, गोद में 1 महीने की दुआ को ढूंढते रह गए लोग
भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन की करें सैर, भूल जाओगे शिमला-मनाली, नहीं जाओगे तो पछताओगे
8th pay commission salary hike: सैलरी मैट्रिक्स के हिसाब से चपरासी से ऑफिसर तक कितना बढ़ सकता है वेतन? कैसे करें कैलकुलेट
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
DU PHD Admission: खुशखबरी! दिल्ली यूनिवर्सिटी में बढ़ेंगी PHD की 25 फीसदी सीटें, ऐसे मिलेगा एडमिशन
MG ने पेश की नई M9 लग्जरी MPV, इस महीने से कंपनी शुरू करेगी कार की बुकिंग
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited