सूखे गालों के लिए इंजेक्शन...गंजी खोपड़ी के लिए नकली बाल, 60-70 की उम्र में ऐसे जवानी बचा रहे हैं जितेन्द्र-सलमान
सलमान खान-जितेन्द्र जैसे सितारों की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर क्या आपको भी ऐसा लगता है कि 60-70 की उम्र में आपको भी ऐसे ही जवान दिखना है? तो अपनी आंखों को धोखा खाने से बचाइए क्योंकि बॉलीवुड सितारे जवान दिखने के लिए डॉक्टर्स का सहारा लेते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने गंजेपन और सूखे गालों को निजात पाने के लिए मेडिकल साइंस की शरण ली है।
गंजे हैं अमिताभ-सलमान और गालों की लाली के लिए जितेन्द्र ने लगवाए हैं इंजेक्शन
बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरें देखकर हमें लगता है कि हमें इनके जैसी जवानी क्यों नहीं मिलती है, जो सालों साल तक बनी रहे लेकिन क्या आपको पता है कि आपके पसंदीदा बॉलीवुड स्टार्स मेडिकल साइंस के जरिए अपनी जवानी बरकरार रखते हैं। जी हां हम मजाक नहीं कर रहे हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने गंजेपन को छुपाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट और गालों को लाल करने के लिए बोटोक्स का सहारा लिया है। इस लिस्ट में सलमान खान-अमिताभ बच्चन से लेकर जैकी श्रॉफ-जितेन्द्र तक के नाम हैं।
गंजे हैं अमिताभ, लगाते हैं हेयर पैच
80 के दशक में अमिताभ बच्चन के सिर से बहुत सारे बाल गायब हो गए थे। उस वक्त की तस्वीरें इस बात की गवाही देती हैं। हालांकि अब उनका सिर भरा-भरा दिखता है। ऐसा बताया जाता है कि बिग बी सिर पर हेयर पैच लगाते हैं।
जैकी श्रॉफ के भी सिर पर नहीं हैं बाल
बिग बी की ही तरह जैकी श्रॉफ के भी सिर पर बाल नहीं हैं। जैकी श्रॉफ भी हेयर पैच और विग का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनकी खूबसूरती बरकरार रह पाए। यही कारण है कि जैकी का लुक समय-समय पर चेंज होता रहता है।
बोटोक्स से लौट आई जितेन्द्र के गालों की लाली
अभिनेता जितेन्द्र के गाल उम्र के इस पड़ाव पर भी फूले-फूले और लाल-लाल दिखाई पड़ते हैं। उन्होंने इसके लिए बोटोक्स का सहारा लिया है। बोटोक्स कराने के बाद जितेन्द्र का चेहरा काफी जवान नजर आता है।
गंजे राकेश रोशन ने भी गालों में लगवाए हैं इंजेक्शन
जितेन्द्र और राकेश रोशन रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त हैं। जितेन्द्र ने जवान दिखने के लिए बोटोक्स का सहारा लिया है तो राकेश रोशन कैसे पीछे रह सकते हैं। राकेश रोशन ने भी गालों में बोटोक्स कराया है ताकि वो जवान नजर आएं।
सलमान खान कई दफा करवा चुके हैं हेयर ट्रांसप्लांट
पार्टनर करने से पहले सलमान खान हेयर ट्रांसप्लांट के लिए गए थे। उसके बाद से सलमान खान कई दफा हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा ले चुके हैं ताकि वो जवान नजर आएं।
संजू बाबा भी हो गए थे गंजे
सलमान खान की तरह ही संजू बाबा भी एक वक्त गंजे हो गए थे लेकिन उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लेकर सिर पर बाल उगा लिए हैं। अब वो पहले से काफी जवान नजर आते हैं।
सनी देओल सिर पर लगाते हैं विग
बहुत कम लोगों को पता है कि सनी देओल के सिर पर भी बाल नहीं हैं। वो जवान दिखने के लिए हेयर विग लगाते हैं। अगर आपने 2000 के बाद की फिल्में देखी होंगी तो आपको याद होगा कि सनी पाजी के आगे के बाल गायब हो गए थे।
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited