हिन्दुस्तान का नमक खाने के बाद भी नहीं जागता इन पाकिस्तानी एक्टर्स का जमीर, मौका पड़ने पर दिखाते हैं असली चेहरा

Pakistani Stars Work in Bollywood: फवाद खान 8 साल एक बाद फिर बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से पाकिस्तानी स्टार्स बॉलीवुड में काम कर चुके हैं।

इन पाकिस्तानी स्टार्स ने बॉलीवुड में किया काम
01 / 08

इन पाकिस्तानी स्टार्स ने बॉलीवुड में किया काम

Pakistani Stars Work In Bollywood: पाकिस्तान के जाने-माने स्टार फवाद खान बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। फवाद खान की फिल्म की शूटिंग इन दिनों लंदन में चल रही हैं। फवाद खान 8 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं। आज इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जो पाकिस्तान के है, लेकिन बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुके हैं। तो चलिए देखते हैं ये लिस्ट।और पढ़ें

इमरान अब्बास Imran Abbas
02 / 08

इमरान अब्बास (Imran Abbas)

इमरान अब्बास ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में काम किया था। इस फिल्म में एक्टर का छोटा सा मगर धांसू रोल था।

माहिरा खान Mahira Khan
03 / 08

माहिरा खान (Mahira Khan)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में काम किया था। शाहरुख खान और माहिरा खान की जोड़ी ने फैंस का दिल लूट लिया था।

मावरा हुसैन Mawra Hocane
04 / 08

​मावरा हुसैन (Mawra Hocane)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने फिल्म 'सनम तेरी कसम' से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी।

सजल अली Sajal Aly
05 / 08

सजल अली (Sajal Aly)

सजल अली फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी की बेटी का रोल किया था। इस रोल को लोगों ने काफी पसंद किया था।

सबा कमर Saba Qamar
06 / 08

​सबा कमर (Saba Qamar)

सबा कमर भी बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। सबा कमर ने 'हिंदी मीडियम 2'में अहम रोल निभाया था।

अली जफर Ali Zafar
07 / 08

अली जफर (Ali Zafar)

पाकिस्तानी एक्टर अली जफर (Ali Zafar) 'तेरे बिन लादेन', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'चश्मे बद्दूर' जैसी फिल्मों में काम किया है।

फवाद खान Fawad Khan
08 / 08

फवाद खान (Fawad Khan)

फवाद खान ने फिल्म 'खूबसूरत' और 'कपूर एंड सन्स' में काम किया था। अब इसके बाद फवाद खान 8 साल बाद फिर बॉलीवुड में वापसी करने वाले है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited