Femina 2024 : रेड कार्पेट पर दिखा माधुरी दीक्षित का जलवा, लॉर्ड बॉबी ने जीता सबसे पसंदीदा स्टार का खिताब
Femina 2024 : फेमिना मामाअर्थ ब्यूटीफुल इंडियंस का तीसरा संस्करण 19 मार्च, 2024 की रात को हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स की हस्तियों ने अपना जलवा बिखेरा। रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाते हुए माधुरी दीक्षित से लेकर बॉबी देओल तक ये स्टार्स बेहद खूबसूरत नजर आए। आइए आपको दिखाते हैं इवेंट की कुछ झलकियां
फेमिना ब्यूटीफुल इंडियन अवॉर्ड 2024
फेमिना मामाअर्थ ब्यूटीफुल इंडियंस का तीसरा संस्करण 19 मार्च, 2024 की रात को हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स की हस्तियों ने अपना जलवा बिखेरा। रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाते हुए माधुरी दीक्षित से लेकर बॉबी देओल तक ये स्टार्स बेहद खूबसूरत नजर आए। अवॉर्ड शो में बॉबी देओल, कार्तिक आर्यन,अनन्या पांडे, माधुरी दीक्षित , तमन्ना भाटिया ने बाजी मारी। आइए आपको दिखाते हैं अवॉर्ड नाइट की शानदार झलकियां यहां देखें आपके पसंदीदा स्टार ने कैसी ड्रेस पहनी थी।
कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड के हैंडसम मुंडे कार्तिक आर्यन ब्लैक सूट में बेहद स्मार्ट नजर आए। उन्हें स्टैन्डाउट पर्फॉर्मर ऑफ दी ईयर मेल का खिताब अपने नाम किया।
टाइगर श्रॉफ
बॉलीवुड के एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ को यूथ आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
माधुरी दीक्षित
एवर्ग्रीन क्वीन माधुरी दीक्षित ने अपने गाउन से जलवे दिखाए। उनका लुक फैंस का काफी पसंद आया। इसी के साथ माधुरी दीक्षित को सेन्सैशनल स्टार के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
अनन्या पांडे
बॉलीवुड ब्यूटीफुल दिवा अनन्या पांडे ने गोल्डन गाउन में बिजलियाँ गिरा दी। फेमिना 2024 में उन्हें स्टैन्डाउट पर्फॉर्मर ऑफ दी ईयर फीमेल का अवॉर्ड मिला।
करिश्मा कपूर
बॉलीवुड दिवा करिश्मा कपूर रेड और ब्लैक गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आई। उन्हें शो में ट्रेलब्लेज़र का अवॉर्ड मिला।
बॉबी देओल
फैंस के दिलों की धड़कन बॉबी देओल के लिए 2023 बेहद खास रहा। फेमिना ब्यूटीफुल इंडियन अवॉर्ड 2024 में उन्हें सबसे पसंदीदा स्टार का अवॉर्ड दिया गया।
तमन्ना भाटिया
फेमिना 2024 के इवेंट में तमन्ना भाटिया पिंक गाउन में बेहद हॉट नजर आई। उन्हें सबसे ज्यादा चर्चित स्टार का अवॉर्ड मिला।
श्रद्धा कपूर-आयशा खान
दिलों के धड़कन श्रद्धा कपूर ने ब्लैक शिमरी वन पीस गाउन पहना और बिग बॉस 17 फ़ेम आयशा खान ब्लैक साड़ी में अदाएं दिखाती नजर आई।
जरीन-कनिका
जरीन खान और कनिका कपूर ने ब्लैक आउटफिट में अपना जलवा दिखाया। एक्ट्रेस जरीन खान ने ब्लैक और गोल्डन बॉडीकॉन गाउन पहना वहीं बेबी डॉल कनिका कपूर ब्लैक फिट गाउन में नजर आई।
Top 7 TV Gossips: हर्षद अरोड़ा की शादी की झलक आई सामने, ईशा नहीं ये कंटेस्टेंट बनी विवियन की पत्नी की फेवरेट
करिश्मा की पैंट खींचते अक्षय...शक्ति कपूर का न्यूड पोज, 90's के ये फोटोशूट हिला देंगे दिमाग
Photos: इन जानवरों पर कोबरा का जहर भी नहीं करता काम, कोई जमीन तो कोई आसमान का है शिकारी
Champions Trophy 2025: BCCI और PCB के खींचतान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है बड़ा बदलाव
मुंह में दिख रहे ये 5 लक्षण हैं ओरल कैंसर संकेत, जल्द करें पहचान तो बच जाएगी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited