FLASHBACK: अर्चना पूरन सिंह को देख बेकाबू होकर लिपट गए थे सनी देओल, स्विमिंग पूल के पानी में दोनों ने लगा दी आग

Sunny Deol-Archana Puran Singh Kissing Pics: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह के बीच फिल्म 'आग का गोला' में बेहद रोमांटिक सीन फिल्माया गया था। इन पिक्स को देख आप नजरें नहीं हटा पाएंगे।

अर्चना पूरण सिंह को देख बेकाबू होकर लिपट गए थे सनी देओल
01 / 07

अर्चना पूरण सिंह को देख बेकाबू होकर लिपट गए थे सनी देओल

Sunny Deol-Archana Puran Singh Kissing Pics: 90 के दशक में सनी देओल ने कई एक्शन मूवीज कर दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बना ली थी। उस दौरान सनी पाजी की एक मूवी 'आग का गोला' रिलीज हुई थी। इस मूवी में सनी देओल और अर्चना पूरण सिंह का स्विमिंग पूल में लिपलॉक करते हुए एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। उनका ये वीडियो देख सनी पाजी के फैन्स भी हैरान रह गए थे। आइए इन सनी देओल और अर्चना पूरण सिंह की इन पिक्स पर डालें एक नजर...और पढ़ें

चर्चित रही थी सनी-अर्चना की जोड़ी
02 / 07

चर्चित रही थी सनी-अर्चना की जोड़ी

अर्चना पूरण सिंह और सनी देओल ने फिल्म 'आग का गोला' में काम किया था। इस फिल्म में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था।

सुर्खियों में रहा था स्विमिंग पूल वाला सीन
03 / 07

सुर्खियों में रहा था स्विमिंग पूल वाला सीन

इस मूवी में सनी देओल और अर्चना पूरण सिंह के बीच डायरेक्टर ने एक रोमांटिक किसिंग सीन फिल्माया था। स्विमिंग पूल में दोनों का ये सीन इंटरनेट पर आज भी चर्चा में रहता है।

सनी देओल ने अर्चना पूरण संग किया था लिपलॉक
04 / 07

सनी देओल ने अर्चना पूरण संग किया था लिपलॉक

सनी देओल और अर्चना पूरण सिंह का ये ऑनस्क्रीन लिपलॉक सीन देख फैन्स को बड़ा झटका लगा था। इससे पहले सनी देओल के फैन्स ने उन्हें इस तरह का सीन परफॉर्म करते हुए नहीं देखा था।

किस करते हुए स्विमिंग पूल में कूद पड़े थे सनी देओल
05 / 07

किस करते हुए स्विमिंग पूल में कूद पड़े थे सनी देओल

इस सीन को करते हुए सनी देओल ने अर्चना पूरण सिंह को किस करते हुए स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी थी। यूट्यूब पर आज भी ये क्लिप मौजूद है।

1990 में रिलीज हुई थी ये मूवी
06 / 07

1990 में रिलीज हुई थी ये मूवी

सनी देओल और अर्चना पूरण सिंह की ये फिल्म 'आग का गोला' साल 1990 में रिलीज हुई थी। सनी देओल और अर्चना की उम्र में 6 साल का अंतर था।

फिल्म दिखी थी जबरदस्त बोन्डिंग
07 / 07

फिल्म दिखी थी जबरदस्त बोन्डिंग

'आग का गोला' फिल्म में सनी देओल और अर्चना पूरण सिंह की काफी अच्छी बोन्डिंग थी। हालांकि इस फिल्म के बाद अर्चना ने कभी ऑनस्क्रीन किसिंग सीन नहीं दिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited