'दूसरी औरत' के लिए इन स्टार्स ने अपनी ही पहली पत्नी के पीठ में घोंपा छुरा, तोड़ा बसा-बसाया घर

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने दूसरी प्रेमिका के कारण पहली पत्नी को छोड़ दिया था। इस लिस्ट में साउथ से लेकर बॉलीवुड के कई सितारों का नाम शामिल है। चलिए जानते हैं कि इन सितारों की लिस्ट।

दूसरी औरत के लिए इन स्टार्स ने अपनी ही पहली पत्नी के पीठ में घोंपा छुरा तोड़ा बसा-बसाया घर
01 / 07

'दूसरी औरत' के लिए इन स्टार्स ने अपनी ही पहली पत्नी के पीठ में घोंपा छुरा, तोड़ा बसा-बसाया घर

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने दूसरी प्रेमिका के कारण पहली पत्नी को छोड़ दिया था। पहली पत्नी को छोड़ने के बाद इन सितारों की हर जगह थू-थू भी हुई थी। इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर साउथ के सितारों का नाम शामिल है। जब उन्होंने दूसरी शादी की तो कुछ लोगों ने उन दूसरी पत्नी को घर तोड़ने वाली का टैग तक दिया था। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से सितारों का नाम शामिल है। चलिए देखते है उन सितारों की लिस्ट। और पढ़ें

Hrithik Roshan ऋतिक रोशन
02 / 07

Hrithik Roshan (ऋतिक रोशन)

इस लिस्ट में ऋतिक रोशन का नाम शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन ने सुजैन खान से शादीशुदा होते हुए भी कंगना से प्यार किया था, जिस कारण उनका तलाक हो गया था, लेकिन एक्टर ने कंगना से शादी नहीं की और अब सबा आजाद संग रिलेशनशिप में हैं।

कमल हासन Kamal Haasan
03 / 07

कमल हासन (Kamal Haasan)

इस लिस्ट में कमल हासन (Kamal Haasan) का नाम भी शामिल है। बता दें कमल हासन ने पहले वाणी गणपति से शादी की थी, लेकिन उनकी लाइफ में सारिका की एंट्री हुई। जिसके बाद एक्टर ने सारिका हासन से शादी कर ली थी। रिपोर्ट के अनुसार कमल हासन ने सारिका से शादी के बाद भी गौतमी के साथ अफेयर में थे।

प्रभुदेवा Prabhu Deva
04 / 07

प्रभुदेवा (Prabhu Deva)

कई रिपोर्ट ऐसा दावा करती है कि कोरियोग्राफर प्रभुदेवा (Prabhu Deva) का भी तलाक एक्ट्रेस नयनतारा के कारण हुआ था। बता दें प्रभुदेवा की पत्नी रामलथा अपने पति के एक्स्ट्रा मैरिटियल रिश्ते को लेकर कोर्ट तक पहुंची थी।

Naga Chaitanya नागा चैतन्य
05 / 07

Naga Chaitanya (नागा चैतन्य)

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने हाल ही में शादी रचाई है। बता दें लोगों ने शोभिता धुलिपाला को चैतन्य का पहला घर तोड़ने का आरोप भी लगाया था। शोभिता से पहले नागा ने सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी, लेकिन दोनों का तलाक हो गया था।

धनुष Dhanush
06 / 07

धनुष (Dhanush)

धनुष (Dhanush) साउथ के सुपरस्टार में से एक है। बता दें धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी, लेकिन दोनों का तलाक हो गया है। कई रिपोर्ट ऐसा दावा करती है कि एक्टर का तलाक श्रुति हासन के कारण हुआ था।

Boney Kapoor बोनी कपूर
07 / 07

Boney Kapoor (बोनी कपूर)

फिल्ममेकर बोनी कपूर ने भी श्रीदेवी के कारण मौना को तलाक दे दिया था। बता दें कि बोनी ने श्रीदेवी संग अपने अफेयर की खबर किसी को नहीं लगने दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने श्रीदेवी संग शादी रचा ली थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited