Friendship Day 2024: 'एक ही फली के दो मटर' की तरह है इन स्टार्स की दोस्ती, साथ रहकर दुनिया पर चला सकते हैं हुकूमत​

​आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर हम आपको मिलाने जा रहे हैं बॉलीवुड की उन पक्के दोस्तों से जो एक दूसरे के लिए जान तक देने को तैयार रहते हैं। इन स्टार्स की दोस्ती सागर से भी गहरी है। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो दोस्तों की टोली

01 / 09
Share

बॉलीवुड के पक्के दोस्त

आज दोस्ती का सबसे प्यारा दिन है, दोस्त के बिना जिंदगी का कोई मतलब नहीं है। एक अच्छे दोस्त के बिना जीवन बेकार है। हर किसी का कोई न कोई पक्का दोस्त है, बॉलीवुड में भी कई स्टार्स ऐसे हैं जिनके खूब पक्के दोस्त हैं। इनकी दोस्ती की मिसाल हर कोई देता है। ये स्टार्स अपने दोस्त के लिए जान दे भी सकते हैं और ले भी सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन है वो स्टार्स जिनकी दोस्ती की होती हैं बड़ी-बड़ी बातें

02 / 09
Share

सलमान-बॉबी

सलमान खान और बॉबी देओल एक-दूसरे पर अपनी जान वारते हैं। जब बॉबी देओल को काम मिलना बंद हो गया था और वह खाली बैठे तब सलमान खान ने ही उनकी मदद की है। इस कारण बॉबी देओल भी हर कदम पर सलमान खान के साथ खड़े नजर आते हैं।

03 / 09
Share

रणवीर-अर्जुन

गुंडे फिल्म में साथ आई ये जोड़ी जिस तरह फिल्म में एक-दूसरे के लिए जान देने और लेने के लिए तैयार है वैसे ही असल जिंदगी में भी इनका यही हाल है। बॉलीवुड के पक्के दोस्त कहे जाते हैं दोनों।

04 / 09
Share

रणबीर-अयान

रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी एक ही थाली के चट्टे बट्टे कहे जाते हैं। जहां रणबीर होते हैं वहीं अयान भी होते हैं । अयान का रणबीर के परिवार से भी खास संबंध है।

05 / 09
Share

अजय-तब्बू

अजय देवगन और तब्बू इंडस्ट्री में पक्के दोस्त कहे जाते हैं। तब्बू ने तो ये तक कह दिया था कि हमारी दोस्ती इतनी गहरी है कि हर कोई सोचता है कि हमारे बीच अलग रिश्ता है। दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी भी खूब पसंद की जाती है।

06 / 09
Share

शाहरुख-जूही

शाहरुख खान अपने दोस्तों पर जानवारते हैं। शाहरुख खान की दोस्ती जूही चावला और काजोल के साथ बहुत गहरी है। दोनों किंग खान के जिगर का टुकड़ा है। शाहरुख और जूही एक साथ आईपीएल टीम भी चलाते हैं।

07 / 09
Share

काजोल-करण

वैसे तो इंडस्ट्री में करण जौहर के कई पक्के दोस्त हैं। शाहरुख खान , फराह खान , आलिया भट्ट सभी करण जौहर के जिगरी हैं लेकिन काजोल देवगन के साथ करण जौहर का अलग ही बॉन्ड है। इनकी दोस्ती बचपन की है।

08 / 09
Share

करीना कपूर एण्ड गैंग

करीना कपूर की गर्ल गैंग को तो हर कोई जनता है। ये दोस्तों की टोली कभी अलग नहीं होती। इसमें मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और करिश्मा कपूर है। इनकी दोस्ती सागर से भी गहरी है।

09 / 09
Share

अनन्या-सुहाना

अनन्या पांडे और सुहाना खान बचपन की दोस्त है, दोनों एक-दूसरे से बात किए बिना एक दिन भी नहीं रह सकती। दोनों साथ में घूमने जाती हैं और पार्टी में भी इन्हें साथ ही देखा जाता है। इनकी दोस्ती बहुत गहरी है।