एक ने खाया जिंदा मेंढ़क तो दूसरे ने चखा खरगोश का अचार, पेट भरने के लिए इन स्टार्स ने त्यागी इंसानियत

Bollywood Celebs Weird Food: कपिल शर्मा शो फिलहाल नेटफ्लिक्स पर घूम मचा रहा है, हाल ही में कपिल के शो पर हॉलीवुड सिंगर ईडी शरीन नजर आए हैं। इस मौके पर उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने मछली का टेस्टिकल ही खा लिया था। हालांकि सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं बॉलीवुड के भी ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने भर-भर के अजीबो-गरीब खाना खाया है, जिसमें जिंदा मेंढ़क से लेकर कई घिनौनी चोजें भी शामिल हैं। आइए यहां इन स्टार्स पर एक नजर डालते हैं।

इन सितारों ने खाई अजीब चीजें
01 / 08

इन सितारों ने खाई अजीब चीजें

बॉलीवुड के ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने रियल लाइफ में इतनी अजीब चीजें खाई हैं, जिनके बारे में सोचकर भी आम लोगों को खराब फील होने लगता है। इस लिस्ट में काजोल से लेकर आयुष्मान खुराना तक का नाम भी शामिल है। इन स्टार्स ने मेंढक से लेकर सांप तक भी खाया है। आइए यहां इस सितारों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।और पढ़ें

तापसी पन्नू Tapsee Pannu
02 / 08

तापसी पन्नू (Tapsee Pannu)

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी उन सितारों में शामिल हैं जो बेहद अजीबो गरीब खाना ट्राय कर चुकी हैं, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह टिड्डा खा चुकी हैं.

आयुष्मान खुराना Ayushman Khurrana
03 / 08

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurrana)

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने घोड़े का मीट और खरगोश का अचार भी ट्राय किया हुआ है, एक्टर के इस बयान से काफी हंगामा भी मच गया था।

कंगना रनौत Kangana Ranaut
04 / 08

कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कर्ली टेल्स के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि ेएक बार वह अपने इंगलिश बायफ्रेंड के साथ डेट पर गई थीं, तब उनके बायफ्रेंड ने एक फ्रॉग ऑर्डर करके खाया था। हालांकि उन्होंने वह टेस्ट नहीं किया था।

अजय देवगन Ajay Devgn
05 / 08

अजय देवगन (Ajay Devgn)

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी खुलासा किया था कि उन्होंने एक बार घोड़े का दूध भी पिया था, उनके लिए यह पीना काफी अजीब था। हालांकि इसके बाद उन्होंने कभी यह ट्राय भी नहीं किया।

काजोल Kajol
06 / 08

काजोल (Kajol)

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने बताया था कि वह फ्रॉग मीट भी खा चुकी हैं, एक्ट्रेस के फैंस के लिए भी काजोल का ये बयान काफी शॉकिंग रहा था। हालांकि एक्ट्रेस ने इसपर कोई सफाई भी नहीं दी है।

सैफ अली खान Saif Ali Khan
07 / 08

सैफ अली खान (Saif Ali Khan)

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने बताया था कि वह एक बार रेटल स्नेक और मगरमच्छ भी खा चुके हैं। एक्टर ने यह भी बताया कि मगरमच्छ का मीट उनकी डाइट में भी शामिल है।

ईडी शरीन ED Sheeran
08 / 08

ईडी शरीन (ED Sheeran)

हॉलीवुड सिंगर ईटी शरीन ने हाल ही में कपिल शर्मा शो पर आकर यह बताया था कि उन्होंने एक जापानी डिश खायी खी जो मछली के टेस्टिकल और स्पर्म से बनी हुई होती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited