खूंखार विलेन बनकर ये एक्टर्स सेकेंगे अपनी रोटियां, लीड हीरो की हो जाएंगी सिट्टी-पिट्टी गुल
Actors Who Will Played Villain Roles: रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में अर्जुन कपूर से लेकर साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टारर 'कंगुवा' में बॉबी देओल सहित कई एक्टर्स अपकमिंग फिल्मों में विलेन का रोल निभाकर दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोरने वाले हैं। देखें ये पूरी लिस्ट...
खूंखार विलेन बनकर ये एक्टर्स सेकेंगे अपनी रोटियां, लीड हीरो की हो जाएंगी सिट्टी-पिट्टी गुल
Actors Who Will Played Villain Roles: बॉलीवुड डायरेक्टर्स अपनी फिल्मों में अब हीरो के साथ-साथ विलेन की कास्टिंग पर भी खूब ध्यान देते हैं। यही दर्शकों को भी हीरो से ज्यादा विलेन का रोल पसंद आ रहा है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपकमिंग फिल्मों में खूंखार विलेन का किरदार निभाते दिखाई देंगे। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...
सैफ अली खान
सैफ अली खान को फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' में विलेन के किरदार में देखा जाएगा। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आएंगे।
बॉबी देओल
साउथ एक्टर सूर्या की अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' में बॉबी देओल को अहम रोल में देखा जाएगा। फिल्म में बॉबी देओल एक विलेन के रोल में नजर आएंगे।
यश
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ सुपरस्टार यश को मेकर्स ने रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म 'रामायण' में लंकापति रावण के रोल में कास्ट करने का मन बनाया है।
कमल हासन
कमल हासन को जल्द ही फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में विलेन के रोल में देखा जाएगा। यह फिल्म इसी साल अपनी रिलीज को लेकर सुर्खियां बटोर रही है।
पृथ्वीराज सुकुमारन
पृथ्वीराज सुकुमारन को आने वाले दिनों में फिल्म 'सलार 2' में विलेन के रोल में देखा जाएगा। फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास भी लीड रोल में दिखाई देंगे।
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर ने हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर खतरनाक विलेन एक रोल में दिखाई देंगे।
संजय दत्त
संजय दत्त को फिल्म 'केजीएफ 2' में अधीरा के रोल में देखा गया था। फिल्म में यश भी अहम भूमिका नजर आए थे। 'अधीरा' के रोल में संजय दत्त को देख दर्शक दीवाने हो गए थे।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहीम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited