पत्नी की सहेली पर डोरे डाल सीना चौड़ा करके घूमते हैं ये सेलेब्स, साली-साली कहकर बना ली घरवाली

Celebs Who Married To Their Wives Friends: अरमान मालिक से पहले भी ऐसे कई सेलेब्स मौजूद हैं, जिनका दिल अपनी पत्नी की सहेलियों पर आया था। इन सेलेब्स ने बाद में जाकर उनसे शादी भी की। देखें ये पूरी लिस्ट...

01 / 08
Share

अपनी पत्नियों की सहेलियों संग ये सेलेब्स लगा बैठे थे दिल और रचाई शादी

Celebs Who Married To Their Wives Friends: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री से अक्सर लिंकअप और ब्रेकअप की खबरें आम बात हो गई है। हैरानी तब हुई जब कई सेलेब्स का दिल उनकी पत्नियों की सहेलियों पर आ गया। इन खबरों ने चारोंओर तहलका मचा दिया था। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी पत्नियों की सहेलियों को दिल देकर उनसे शादी कर बैठे। इन सेलेब्स ने अपनी बसी-बसाई गृहस्थी उजाड़ ली। देखें लिस्ट...

02 / 08
Share

सोहेल कथूरिया

साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 2022 में बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया से शादी की। एक्ट्रेस पर आज भी लोग आरोप लगाते हैं कि उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड के पति को चुराया है।

03 / 08
Share

शकील लदाक

अमृता अरोड़ा को लेकर कहा जाता है कि उनके पति शकील की पत्नी निशा राणा एक्ट्रेस की अच्छी दोस्त थीं। अपनी बेस्ट फ्रेंड के पति से शादी करने के बाद अमृता और निशा की दोस्ती भी टूट गई।

04 / 08
Share

अनिल थडानी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रवीना टंडन ने भी अपनी बेस्ट फ्रेंड के पति अनिल थडानी से शादी की। लोगों ने कई बार अनिल को ऐसा करने के लिए उन्हें ट्रोल भी किया है।

05 / 08
Share

राज कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी को लेकर भी ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने भी अपनी बेस्ट फ्रेंड के पति राज कुंद्रा से शादी की।राज कुंद्रा ने पत्नी की सहेली से शादी करने के बाद इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की।

06 / 08
Share

बोनी कपूर

बोनी कपूर की पहली पत्नी और श्रीदेवी एक समय अच्छी दोस्त थीं। बोनी कपूर का दिल श्रीदेवी पर आया था और उन्होंने उनसे शादी कर ली।

07 / 08
Share

हिमेश रेशमिया

हिमेश रेशमिया ने भी अपनी पहली पत्नी की सहेली सोनिया कपूर से शादी की। दोनों इस समय अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश हैं।

08 / 08
Share

अरमान मलिक

अरमान मलिक ने भी अपनी पहली पत्नी पायल की दोस्त कृतिका से शादी की। हालांकि अब अरमान अपनी दोनों पत्नियों के साथ ' बिग बॉस ओटीटी 3' में भी नजर आ रहे हैं।