आयशा जुल्का से इश्क लड़ाते हुए रंगे हाथ पकड़े गए थे Nana Patekar, बेवफाई देख तार-तार हो गया था मनीषा कोइराला का दिल

Nana Patekar Affairs: नाना पाटेकर ने शादीशुदा होने के बाद भी आयशा झुलका सहित बॉलीवुड की इस हसीना के साथ अफेयर चलाया था। नाना पाटेकर की लाइफ-लाइफ अपने समय में खूब चर्चा में रही थी।

इन हसीनाओं से नाना पाटेकर का रहा था अफेयर
01 / 07

इन हसीनाओं से नाना पाटेकर का रहा था अफेयर

Nana Patekar Affairs: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। एक्टिंग के साथ-साथ नाना पाटेकर की लव-लाइफ भी खूब सुर्खियों में रही थी। बताया जाता है कि शादीशुदा होने के बाद भी नाना पाटेकर ने आयशा झुलका संग अफेयर चलाया था। इस फिल्म में आयशा झुलका के साथ-साथ के मनीषा कोइराला का नाम भी शामिल है। आइए नाना पाटेकर की लव-लाइफ पर डालें एक नजर...और पढ़ें

शादीशुदा होकर भी अफेयर चला बैठे थे नाना पाटेकर
02 / 07

शादीशुदा होकर भी अफेयर चला बैठे थे नाना पाटेकर

जब नाना पाटेकर का नाम आयशा झुलका से लेकर मनीषा कोइराला संग जुड़ा, तब वो शादीशुदा थे। उनकी लव-स्टोरी खूब चर्चा में रही थी। आइए जानें कैसे शुरू हुई नाना पाटेकर की लव-अफेयर की चर्चा...

मनीषा कोइराला के प्यार में पागल हो गए थे नाना पाटेकर
03 / 07

मनीषा कोइराला के प्यार में पागल हो गए थे नाना पाटेकर

90 के दशक में नाना पाटेकर का नाम सबसे पहले मनीषा कोइराला संग जुड़ा था। दोनों की लव-लाइफ के चर्चे बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज भी मौजूद हैं।

धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में आने लगी थी खटास
04 / 07

धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में आने लगी थी खटास

नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला को फिल्म 'खामोशी' साथ में करने के बाद अक्सर साथ में देखा जाता था। दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी पजेसिव थे। नाना उस समय शादीशुदा थे और अपनी पत्नी से अलग नहीं होना चाहते थे। इसके बाद धीरे-धीरे मनीषा ने उनसे दूरियां बनानी शुरू कीं।

आयशा झुलका के साथ नाना पाटेकर को मनीषा ने रंगे हाथ पकड़ा था
05 / 07

आयशा झुलका के साथ नाना पाटेकर को मनीषा ने रंगे हाथ पकड़ा था

मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर के रिश्ते में खटास आने के बाद अभिनेता का नाम आयशा झुलका के साथ जुड़ने लगा था। रिपोर्ट्स बताती हैं कि मनीषा ने आयशा और नाना को एक साथ कमरे में रंगे हाथ पकड़ा था।

मनीषा ने आयशा को दी थी नाना से दूर रहने की धमकी
06 / 07

मनीषा ने आयशा को दी थी नाना से दूर रहने की धमकी

मनीषा कोइराला इतना गुस्से में थी कि उन्होंने आयशा झुलका को नाना से दूर रहने की धमकी दे दी थी। हालांकि इन विवाद के बाद आयशा भी नाना से दूर हो गई थीं।

नाना के साथ नहीं रहती उनकी पत्नी नीलाकांती
07 / 07

नाना के साथ नहीं रहती उनकी पत्नी नीलाकांती

नाना पाटेकर ने नीलाकांती पाटेकर से शादी की थी। हालांकि दोनों का काफी समय पहले तलाक हो गया है। इस शादी से नाना को एक बेटा है, जिसका नाम मल्हार है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited